वैशाली: जिले में गंगा नदी के जलस्तर के बढ़ने से सोनपुर प्रखण्ड के कई घर डूब चुके हैं. वहीं 12 सितंबर को भी गंगा नदी ने अपना भयानक रुप दिखाया था. ग्रामीणों का कहना है कि गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इससे क्षेत्र में कटाव शुरु हो गया है. ग्रामीणों ने सरकार से अपने पुनर्वास की मांग की है.
गंगा में विलीन हुए कई घर
दरअसल, जिले के सोनपुर के पश्चिम सब्बलपुर पंचायत में गंगा नदी के कटाव से भारी नुकसान हो रहा है. बताया जाता है कि यहां 12 सितंबर को दोपहर के बाद अचानक से गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने लगा, जिससे कटाव होना शुरू हो गया. हालांकि उसी दिन रात में इस कटाव में तेजी से इजाफा होने लगा. इस कारण गांव के एक 60 वर्षीय लालबाबू राय का घर गंगा में बह गया. इसके अलावा कुछ ग्रामीणों के खेतों में पानी भर आया. ग्रामीणों ने बताया कि खेत के साथ-साथ बागवानी, बंसवारी को भी इस कटाव ने प्रभावित किया है.