बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगाजल सोनपुर में घुसा बाढ़ का पानी, किसानों को सता रहा फसल खराब होने का डर - गंगाजल सोनपुर में घुसा गंगा का पानी

किसानों का आरोप है कि पिछले वर्ष सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं मिला था. इलाके के लोगों ने बताया कि अभी भी कुछ किसान मुआवजे के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन मुआवजा नहीं मिल पा रहा है.

किसानों को सता रहा फसल खराब होने का डर

By

Published : Aug 27, 2019, 9:00 AM IST

वैशाली:गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण जिले मे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं, सारण जिले के सोनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के गंगाजल में गंगा का पानी घुस चुका है. सोनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के 7 पंचायत क्षेत्रों को पहले से ही बाढ़ प्रभावित घोषित किया जा चुका है. वहीं, गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण हजारों किसानों की नींद उड़ी हुई है.

फसल दिखाता किसान

बर्बाद हो गई सब्जियां
गौरतलब है कि बीते दिनों किसानों ने गेंहू और धान की फसल लगाई थी. बारिश नहीं होने के चलते किसानों की हजारों की फसल बर्बाद हो गई. इस बार भी किसानों ने बचाकर रखे हुए पैसों से हरी सब्जियों की खेती की थी. वहीं, गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण किसानों को एक बार फिर फसल खराब होने की चिंता सताने लगी है.

किसानों को सता रहा फसल खराब होने का डर

नहीं मिला मुआवजा
किसानों की मानें तो पिछले वर्ष भी यहां बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई थी. खेतों में एक महीने तक पानी भरे रहने के कारण किसानों की फसल का काफी नुकसान हुआ था. वहीं, किसानों का आरोप है कि पिछले वर्ष सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं मिला था. इलाके के लोगों ने बताया कि अभी भी कुछ किसान मुआवजे के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन मुआवजा नहीं मिल पा रहा है.

दहशत में किसान

जवाब नहीं दे पाए जिम्मेदार
प्रखंड के कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि वे बाढ़ की आशंका से इंकार नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि गंगा के जलस्तर में सोमवार को कुछ हद तक कमी हुई है. वहीं, किसानों को पिछले वर्ष मुआवजा नहीं मिलने के सवाल का उन्होंने जवाब नहीं दिया. प्रखंड के कृषि समन्वयक गोपाल कुमार ने बताया कि सहकारिता विभाग के द्वारा किसानों की मदद करने को कहा गया था. विभाग द्वारा एक वर्ष में कुछ किसानों का डाटा बनवाया गया. उनके द्वारा दिये गए पासवार्ड नहीं खुलने से इसमें देरी हो रही है.

गंगा में बढ़ा पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details