वैशाली: सोनपुर प्रखंड के सब्बलपुर पंचायत क्षेत्र में गंगा नदी का कटाव जारी है. इस कटाव से अभी तक क्षेत्र की 100 एकड़ जमीन, लाखों की फसल, 200 से ज्यादा शीशम, वृक्षदार फल के पेड़ और सैकड़ों घरों बर्बाद हो चुके हैं. सोनपुर प्रखण्ड के सभी सात दियारा प्रभावित क्षेत्र में अभी भी गंगा नदी का भारी कटाव हो रहा है. इससे क्षेत्र में रहने वाले हजारों ग्रामीण काफी डरे-सहमे हैं.
सोनपुर प्रखंड के सब्बलपुर पंचायत में गंगा का कटाव जारी, दहशत में है ग्रामीण
लोगों का कहना है कि गंगा के कटाव से बहुत तबाही हुई है. उत्तरी सब्बलपुर के चारो पंचायतों में चहारम के बाबा घाट, कुमार घाट, बड़ा शिवमंदिर घाट, बद्री घाट, महुआबाग घाट में अभी तक किसानों की 100 एकड़ जमीन कटाव में बह चुकी है.
जनप्रतिनिधियों से जनता नाराज
लोगों का कहना है कि गंगा के कटाव से बहुत तबाही हुई हैं. उत्तरी सब्बलपुर के चारो पंचायतों में चहारम के बाबा घाट, कुमार घाट, बड़ा शिवमंदिर घाट, बद्री घाट, महुआबाग घाट में अभी तक किसानों की 100 एकड़ जमीन कटाव में बह चुकी है. प्रशासन इस पूरे मामले में मूकदर्शक बना हैं. जनप्रतिनिधियों से भी वे काफी नाराज हैं.
एसडीओ का रटा-रटाया जवाब
अनुमंडल के एसडीओ शंभु शरण पांडेय ने बताया कि गंगा नदी के जल- स्तर में लगातार गिरावट आ रही हैं, बाढ़ पीड़ितों के लिये ये राहत की बात है. हालांकि उन्होंने माना कि कहा कि सब्बलपुर के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्र में भीषण कटाव होने से क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ी हुई हैं. गंगा नदी पर रिंग बांध के सवाल पर उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को इसकी जानकारी दे दी हैं. जल्द ही काम किया शुरू किया जाएगा.