बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Galwan Martyre Jaykishor: जेल से बाहर आए शहीद के पिता, कहा..'इतने के बावजूद कानून पर भरोसा' - वैशाली में गलवान घाटी के शहीद

गलवान घाटी के शहीद जयकिशोर के पिता जेल से रिहा (Galwan martyr father released from Hajipur jail ) हो गए हैं. बाहर आने के बाद शहीद के पिता राजकपूर सिंह ने कहा हमारे साथ जो नहीं होना चाहिए था. वह हो गया. इसके बावजूद मेरा कानून पर भरोसा है. उन्हों कोर्ट ने 10-10 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी है. पढ़ें पूरी खबर..

गलवान शहीद के पिता हाजीपुर जेल से रिहा
गलवान शहीद के पिता हाजीपुर जेल से रिहा

By

Published : Mar 2, 2023, 10:37 PM IST

गलवान शहीद के पिता हाजीपुर जेल से रिहा

वैशालीः बिहार के वैशाली में गलवान घाटी के शहीद के पिता की गिरफ्तारी का मामले ने देशभर में अभी सुर्खियों में है. शहीद के पिता राजकपूर सिंह (Galwan martyr father Raj Kapoor Singh) की गिरफ्तारी और दुर्व्यवहार को सीएम नीतीश कुमार से लेकर रक्षा मंत्री तक ने संज्ञान लिया और अविलंब इस पर कार्रवाई की गई. इसके तहत शहीद के पिता जेल से बाहर आ गए. हाजीपुर व्यवहार न्यायालय से जमानत मिलने के बाद कागजी कार्रवाई में पूरा दिन निकल गया, लेकिन अंततः शाम को मंडल कारा हाजीपुर से गलवान घाटी के बलिदानी जयकिशोर के पिता बाहर आ गए.

ये भी पढ़ेंः Galwan Martyred Father Arrested: राजनाथ सिंह ने नीतीश से की बात, गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल

जेल से बाहर आकर सुनाया दुखड़ाःजेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि क्या कहें हम, हमारे साथ क्या हुआ. जो नहीं होना चाहिए था, वह भी गया. एकदम अंतिम चरण पर पहुंच गया. इसके बाद भी हमारा कानून पर भरोसा है. इसके पहले हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में जमानत की अर्जी पर सुनवाई के बाद शहीद जय किशोर के पिता राज कपूर सिंह को जमानत मिली थी. एडीजे 3 नवीन कुमार ठाकुर की अदालत में 10-10 हजार के 2 मुचलकों पर जमानात दिया गया.

"क्या कहें हम हमारे साथ जो हुआ जो नहीं होना चाहिए था वह हो गया. अंतिम चरण पर पहुंच गया. लेकिन तब भी हमारा भरोसा है कानून पर"- राज कपूर सिंह, शहीद के पिता

10-10 हजार के मुचलके पर मिली जमानतःइस विषय मे केस की पैरवी कर रहे एडवोकेट जयप्रकाश मोहन ने बताया था कि अदालत में जमानत की अर्जी पर सुनवाई के बाद 10- 10 हजार के दो मुचलके पर जमानत दे दी गई है. बता दें कि बीते शनिवार को गलवान घाटी के बलिदानी जय किशोर के पिता राज कपूर सिंह को देर रात जंदाहा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ा और विधानसभा में भी मामला उठा था. यही नहीं मामले की उच्चस्तरीय जांच भी चल रही हैं. बलिदानी के स्मारक पर मूर्ति लगाने को लेकर चल रहे विवाद की वजह से राज कपूर सिंह की गिरफ्तारी की गई थी.

"अदालत में जमानत की अर्जी पर सुनवाई के बाद 10- 10 हजार के दो मुचलके पर जमानत दे दी गई है"- जयप्रकाश मोहन, एडवोकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details