वैशाली:बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन मोहल्ले में एक फर्नीचर फैक्ट्री में आग (Furniture Factory Caught Fire) लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आसपास के लोग आग पर काबू पाने में जुटे हुए थे लेकिन फिर भी लाखों रुपये का सामान का नुकसान हो गया. वहीं आग लगने की घटना सुनते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रमोद फर्नीचर हाउस में रात करीब 1:00 बजे स्थानीय लोगों को आग लगने का एहसास हुआ. जिसके बाद लोगों ने देखा कि फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगी हुयी है. स्थानीय आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आसपास के घरों से बाल्टी और पाइप से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की जा रही थी. इसी दौरान किसी ने दमकल विभाग की टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह आग को काबू में किया.
इसे भी पढ़ें:वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आग, इलाके में मची अफरा-तफरी