वैशाली:बिहार के वैशाली में युवक की हत्या (Youth murder in Vaishali) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जाता है कि तीन दोस्त आम के बगीचे में जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे. जहां किसी बात को लेकर उनमें विवाद हुआ और फिर दोस्त ने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. कोई भी इसको लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं दिख रहा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Crime in Vaishali: हाई-वे पर मिला अज्ञात युवक का शव, गोली मारकर की गई हत्या
जश्न मनाने जमा हुए थे 3 दोस्त: बताया जाता है कि जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बली गांव स्थित एक निजी आम बागान में 3 दोस्त जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे. इसी दौरान तीनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि एक दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली बेहद नजदीक से सीधे सिर में मारी गई. जिस वजह से गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई.
दोनों दोस्त फरार: मृतक मनीष कुमार की पहचान अग्रेल डीह गांव के रहने वाले संजीव माझी के बेटे के रूप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस मृतक के उन दोनों दोस्तों का पता लगा रही है, जो घटना के समय मृतक के साथ थे. हालांकि अभी तक दोनों के बारे में पुलिस को कई सुराग नहीं मिल पाई है.