बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आम के बगीचे में जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे 3 दोस्त, किसी बात को लेकर बढ़ा विवाद... मार दी गोली - Crime in Vaishali

इन दिनों वैशाली में अपराध (Crime in Vaishali) की घटनाएं बढ़ गईं हैं. मंगलवार को पातेपुर थाना क्षेत्र के बली गांव स्थित एक निजी आम बागान से युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक तीनों दोस्त यहां जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद बढ़ा. जिसके बाद एक युवक को गोली मार दी गई. हालांकि किस वजह से उसकी हत्या की गई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.

वैशाली में युवक की हत्या
वैशाली में युवक की हत्या

By

Published : Mar 22, 2022, 7:02 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली में युवक की हत्या (Youth murder in Vaishali) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जाता है कि तीन दोस्त आम के बगीचे में जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे. जहां किसी बात को लेकर उनमें विवाद हुआ और फिर दोस्त ने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. कोई भी इसको लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं दिख रहा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Crime in Vaishali: हाई-वे पर मिला अज्ञात युवक का शव, गोली मारकर की गई हत्या

जश्न मनाने जमा हुए थे 3 दोस्त: बताया जाता है कि जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बली गांव स्थित एक निजी आम बागान में 3 दोस्त जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे. इसी दौरान तीनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि एक दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली बेहद नजदीक से सीधे सिर में मारी गई. जिस वजह से गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई.

दोनों दोस्त फरार: मृतक मनीष कुमार की पहचान अग्रेल डीह गांव के रहने वाले संजीव माझी के बेटे के रूप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस मृतक के उन दोनों दोस्तों का पता लगा रही है, जो घटना के समय मृतक के साथ थे. हालांकि अभी तक दोनों के बारे में पुलिस को कई सुराग नहीं मिल पाई है.

हत्या की वजह का खुलासा नहीं: मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे पातेपुर थाना के सब इंस्पेक्टर शशिकांत प्रसाद ने बताया कि तीन दोस्त आम बागान में जुटे थे. जिसके बाद मनीष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. अभी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: वैशाली में महिला का मिला तालाब में शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details