वैशालीः जिले के देसरी गांव से मारपीट की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ की ओर बोलेरो को ले जाने से मना करने पर बोलेरो सवार युवकों ने गांव के दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इसमें दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. घायल दोनों युवकों को महनार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मार्ग जाम कर किया हंगामा
गांव के युवक की पीटाई से नाराज लोगों ने बोलेरो सवार युवको को बंधक बना लिया. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को बंधक बनाए हुए युवकों को सौप दिया. गांव के लोग उस समय उग्र हो गए, जब उन्हें पता चला की पुलिस ने सभी युवकों को छोड़ दिया है. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने महनार हाजीपुर मार्ग को जाम कर हंगामा शुरु कर दिया.