वैशाली: बिहार के वैशाली में गंगा नदी में नहाने गए 4 किशोर डूब गए (Four teenagers drowned in Vaishali) थे. गोताखोरों की मदद से तीन को बाहर निकाल लिया गया है. जबकि एक किशोर (15 वर्ष) अभी भी लापता है. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर महाजाल लगाकर रेस्क्यू अभियान चला रही है. हादसा लालगंज थाना क्षेत्र के महादेव घाट (Mahadev Ghat Vaishali ) में हुआ. बता दें कि 4 दोस्त समोसा खाने के बहाने गंगा नदी की ओर निकले थे.
ये भी पढ़ें:बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत, पूरे गांव में मातम
वैशाली में 4 लड़के नदी में डूबे: बताया जाता है कि हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के रहने वाला 15 वर्षीय अनिकेत कुमार अपने मामा के घर लालगंज गया हुआ था. जहां उसने घरवालों से नदी में स्नान करने की इजाजत मांगी लेकिन नदी में जल बहाव तेज होने के कारण घरवालों ने नदी में स्नान करने जाने से साफ तौर से मना कर दिया. इसके कुछ देर बाद बच्चों ने चौक पर समोसा खाने की बात कही. घरवालों से अनुमति मिली तो सभी समोसा खाने के बहाने निकल गए और चौक से 2 किलोमीटर दूर गंडक नदी के किनारे महादेव घाट पर जाकर स्नान करने लगे.
नहाने गए 4 किशोर डूब गए:चश्मदीदों के मुताबिक नहाने के क्रम में तेज बहाव में सभी बच्चे डूबने लगे. घाट के पास मौजूद स्थानीय लोगों ने उनमें से तीन बच्चों को निकाल लिया. वहीं, स्थानीय लोगों के द्वारा लालगंज पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. जिसके बाद टीम बोट और महाजाल से लापता एक बच्चे की तलाश में जुट गई है.
इस मामले को लेकर लालगंज थाना प्रभारी थाना अध्यक्ष रघुवर शाह ने बताया कि बच्चे समोसा खाने के बहाने घर से निकले थे लेकिन चौक की जगह 2 किलोमीटर दूर महादेव घाट पहुंचे. जहां स्नान करने के क्रम चारों बच्चे डूबने लगे थे. जिनमें स्थानीय लोगों के द्वारा तीन बच्चों को बचाया गया और एक लापता है. जिसकी खोजबीन की जा रही है.