वैशाली:बिहार के वैशाली में अपराध (Crime In Vaishali) की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार (Four Notorious Crooks Of Kodha Gang Arrested) किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी कुख्यात कोढ़ा गैंग के सदस्य हैं. सभी पर बिहार के कई जिलों में दर्जनों अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.
ये भी पढ़ें-तारेगना स्टेशन पर अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
इस गैंग के बदमाशों ने छपड़ा, मुजफ्फरपुर, पटना, औरंगाबाद, रोहतास और वैशाली जिले के कई थाना क्षेत्रों में हड़कंप मचा रखा था. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्तौल, एक गोली, करीब 12 किलो गांजा, एक बाइक, एक मास्टर चाभी, 4 पैकेट खुजली का पाउडर और लूट के 66 हजार रुपए बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों में मनीष कुमार उर्फ सुबोध, रितेश कुमार, राहुल कुमार और अनिकेत कुमार शामिल है.
बताया जा रहा है कि जिले में लगातार बढ़ रहे रोड रॉबरी और अन्य अपराधिक घटनाओं से पुलिस परेशान थी. वैशाली एसपी मनीष के आदेश के बाद सदर एसडीपीओ राघव दयाल और नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के साथ पुलिस की टीम लगातार संभावित ठिकानों पर कोढ़ा गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी.
इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने सबसे पहले मनीष कुमार उर्फ सुबोध और रितेश कुमार को गिरफ्तार किया. इसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक चोरी की बाइक, दो पैकेट खुजली बुरादा और एक मास्टर चाबी बरामद किया है. इन दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने राहुल कुमार और राजकुमार यादव को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
इन दोनों के पास से पुलिस ने 13 बंडल गांजा जो करीब 11 किलो 831 ग्राम है. इसके अलावा लूटे गए 65 हजार रुपया, पासबुक और पैसा जमा पर्ची बरामद किया है. एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई अपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जिसमें नगर थाना क्षेत्र, विद्युत थाना क्षेत्र के कई लूट कांड के अलावे इन लोगों द्वारा छपरा, मुजफ्फरपुर और पटना जिला के क्षेत्रों में भी अपराध की बात स्वीकार की गई है. सभी बदमाश जुड़ावगंज थाना कोढ़ा, जिला कटिहार के रहने वाले हैं.
पुलिस इस ग्रुप से जुड़े अन्य आरोपियों की शिनाख्त में जुट गई है. बताया जा रहा है कि इस गैंग के अपराधी ज्यादातर सड़क पर लोगों को निशाना बनाते थे. बैंक से या घर से पैसे ले कर जाने वाले लोगों के ऊपर खुजली का पाउडर छिड़क देते थे जैसे ही लोग खुजली करने लगते थे वैसे ही यह लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. इसके अलावा पिस्तौल की नोक पर भी मौका मिलते ही यह गिरोह लूटपाट की घटना को अंजाम देता था.
बता दें कि कोढ़ा गैंग बिहार का एक चर्चित कुख्यात अपराधी गिरोह है. यह गिरोह कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले शातिर अपराधियों का गिरोह है. गिरोह थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर जिला बदल देता है. इस गिरोह में दर्जन भर से ज्यादा सदस्य बताए जाते हैं. यह कितना खतरनाक गिरोह है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस गिरोह के ऊपर दर्जनों अपराधिक मामले कई थानों में दर्ज है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP