वैशाली: हाजीपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर बधाई दी है. हाजीपुर के चर्चित ठेकेदार व सामाजिक कार्यकर्ता स्व. जग्गू सिंह की बीते दिनों सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर उनके परिजनों से वे मिलने पहुंचे थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया.
ये भी पढ़ें- बर्थडे पर CM नीतीश का ऐलान- बिहार के सभी लोगों को मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका
जन्मदिन की दी बधाईयां
वहीं उन्होंने नीतीश कुमार के जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयां दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीर्घायु हों, स्वास्थ्य रहें. जदयू द्वारा आज विकास दिवस मनाए जाने के सवाल पर बचते हुए निकल गए.
हाजीपुर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा बिहार ही नहीं, पूरे देश में लगे फ्री टीका
नीतीश कुमार के बिहार में सभी को कोरोना के फ्री टीका लगाने की घोषणा पर पूछे गए सवाल पर वे सधे हुए अंदाज में दिखे. उन्होंने कहा कि अच्छी पहल है. बिहार ही नहीं पूरे देश में कोरोना टीका फ्री में लगनी चाहिए. बहरहाल स्वर्गीय जग्गू सिंह के शोकाकुल परिजनों से मिलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा वापस लौट गए.