बिहार

bihar

'हमारे टाइम में SP-DM की हिम्मत नहीं थी कि मंत्री की बात काट दे.. आज तो दारोगा-बीडीओ तक नहीं सुनता'

By

Published : Jul 26, 2022, 8:22 AM IST

Updated : Jul 26, 2022, 8:40 AM IST

पूर्व मंत्री बासावान प्रसाद भगत (Former Minister Basawan Prasad Bhagat) ने बिहार की वर्तमान नौकरशाही पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल और राजद शासन की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय मंत्रियों और नेताओं का दबदबा हुआ करता था, लेकिन आज तो मंत्री और विधायक की दारोगा और बीडीओ तक नहीं सुनता.

c
c

वैशालीःबिहार के वैशाली में वट थाई मंदिर में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा सम्मेलन (All India Kushwaha Mahasabha Conference) का आयोजन किया गया. जिसमें देश के कोने-कोने से कुशवाहा समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान में बीजेपी नेता बासावान प्रसाद भगत भावना कुछ ज्यादा ही बोल गए. पूर्व मंत्री ने मंच से ऐसा कुछ कह दिया, जिससे बिहार का सियासी माहौल फिर से गरमा सकता है.

ये भी पढ़ेंःसम्राट अशोक की जयंती के बहाने BJP का कुशवाहा समाज को एकजुट करने का प्रयास

पूर्व मंत्री ने अपने कार्यकाल की दिलाई यादः दरअसल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री ने अपने कार्यकाल और राजद शासन की याद दिलाते हुए कहा कि जब वह मंत्री थे, तो डीएम-एसपी की हिम्मत नहीं थी कोई बात काट दे. उस समय हमारे वर्कर भी एसपी के पास जाकर पैरवी किया करते थे लेकिन आज मंत्री और विधायक की दारोगा और बीडीओ तक नहीं सुनता. उन्होंने कहा कि अपने चुनाव के दौरान अशोक सम्राट जैसे अपराधियों के समर्थकों की अपने हाथो से लाठी-डंडे से पिटाई की थी.

"जब हम मंत्री थे तो डीएम एसपी की हिम्मत नहीं थी कोई बात काट दे. उस समय हमारे वर्कर भी एसपी के पास जाकर पैरवी किया करते थे. लेकिन आज मंत्री और विधायक की दरोगा और बीडीओ तक नहीं सुनता है. जिस समय वैशाली और मुजफ्फरपुर में गुंडों का राज चलता था उस समय गुंडों का सफाया हमारे लोगों ने किया. इसलिए हमने दोनों जिले के एसपी डीएम को कह दिया था कि आपका काम मैं कर रहा हूं"- बसावन प्रसाद भगत, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार

बता दें कि वैशाली के थाई मंदिर में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा का सामाजिक जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसकी अध्यक्षता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बसावन प्रसाद भगत ने किया. कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी की महिला सेल की प्रदेश महिला उपाध्यक्ष और बासावन भगत की पत्नी ललिता देवी कुशवाहा ने किया. सम्मेलन के जरिए देश और राज्य में कुशवाहा समाज को जागरूक होने का आह्वान किया गया.

Last Updated : Jul 26, 2022, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details