बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali: केले के पत्ते के नीचे ले जाया जा रहा था 438 कार्टन विदेशी शराब, पुलिस ने ऐसे किया बरामद - वैशाली में शराब बरामद

वैशाली में केले के पत्ते के नीचे 438 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस दौरान ट्रक के चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया गया है.

alcohal seized in vaishali
alcohal seized in vaishali

By

Published : Jun 5, 2021, 10:43 PM IST

वैशाली: गंगा ब्रिज थाना पुलिस ने कुंवारी चौक के पास से शराबसे लदे एक ट्रक को गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने ट्रक के चालक और उप चालक को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें...बिहार में पूर्ण शराबबंदी पर बोले मांझी- 'शराब लिमिट में पी जाए तो करती है दवाई का काम

भारी मात्रा में शराब बरामद
दरअसल, गंगा ब्रिज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर जंदाहा मार्ग से एक ट्रक पर भारी मात्रा में शराब छुपा कर ले जायी जा रही है. सूचना के आधार पर गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने एक टीम गठित कर गुरुवार की देर रात छापेमारी अभियान शुरू कर दी. इसी दौरान यूपी नंबर की ट्रक थाना क्षेत्र के कुंवारी चौक के पास पकड़ी गयी.

पानीपत से लायी जा रही थी शराब
जांच के दौरान केले के पत्ते के नीचे 438 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई. साथ ही ट्रक के चालक और उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. हरियाणा के पानीपत से केले के बिल्टी की आड़ में शराब की बड़ी खेप दरभंगा लायी जा रही थी.

हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना पुलिस ने इसे पकड़ लिया और चालक की निशानदेही पर शराब के बड़े कारोबारी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है.

देखें वीडियो

चालक और उपचालक गिरफ्तार
सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गंगा ब्रिज थाना पुलिस ने टीम बनाकर देर रात्रि कुंवारी चौक के पास से ट्रक को पकड़ा है. ट्रक पर लदे सामान की जांच की गई तो, केले के पत्ते के नीचे 438 कार्टन विदेशी शराब छुपा कर रखी गई थी. शराब को जब्त करने के बाद ट्रक के चालक और उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. चालक और उप चालक हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details