बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरिहरनाथ मंदिर में पहली बार सावन महोत्सव का आयोजन, वैशाली और सारण पुलिस की निगहबानी - Lord Vishnu

महोत्सव को लेकर क्षेत्र की जनता में हर्षोउल्लास देखा गया. यहां श्रावणी मेला मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रहीं है. पुराणों में हरिहरनाथ मंदिर का जिक्र पाया जाता है.

सावन महोत्सव का हुआ आयोजन

By

Published : Jul 18, 2019, 4:20 PM IST

वैशाली: विश्व प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर में पहली बार सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. डीआईजी विजय कुमार वर्मा, एसपी हर किशोर राय और सोनपुर अनुमंडल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय के संयुक्त तत्वाधान में दीप जलाकर और मंत्रोच्चार कर इसका विधिवत उद्घाटन किया गया.

एक साथ विराजते हैं यहां भगवान शिव और विष्णु
महोत्सव को लेकर क्षेत्र की जनता में हर्षोउल्लास देखा गया. यहां श्रावणी मेला मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रहीं है. पुराणों में हरिहरनाथ मंदिर का जिक्र पाया जाता है. भगवान शिव और विष्णु यहां एक साथ विराजते हैं. इस मंदिर में शिवलिंग के ठीक पीछे शेषनाग के साथ भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित है. इस विशेषता के कारण इस मंदिर की मान्यता और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

हरिहरनाथ मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु

विशेष रणनीति के तहत श्रावणी मेला की शुरुआत
सोनपुर अनुमंडल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय ने कहा कि हरिहरनाथ मंदिर काफी विख्यात है. सावन महोत्सव का आयोजन कर सरकार ने अपनी मंशा साफ तौर पर जता दी है. सरकार मानती है कि इसका विकास किए बिना यहां पर्यटक नहीं आ सकते. इसीलिए सरकार ने महोत्सव के द्वारा अपनी आगे की रणनीति शुरू कर दी है.

हरिहरनाथ मंदिर में पूजा करतीं महिला

सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की कोशिश
हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि आज का दिन ऐतिहासिक है. आने वाले दिनों में यह बिहार का सबसे बड़ा मेला साबित होगा. कला एवं संस्कृति विभाग जल्द ही तीन दिनों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की कोशिश कर रही है.

सावन महोत्सव का हुआ आयोजन

वैशाली और सारण पुलिस की संयुक्त टीम होगी मौजूद
एसपी हर किशोर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 दिनों तक चलने वाले इस मेले में वैशाली और सारण पुलिस की संयुक्त टीम मौजूद रहेगी. इससे आने वाले दिनों में भक्तों के हुजूम को संभालने में काफी सहूलियत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details