बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali News: मिनटों में खराब हो गई फॉगिंग मशीन..हाजीपुर सदर अस्पताल की व्यवस्था पर लोगों ने लगाए ठहाके - हाजीपुर में डेंगू

बिहार में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की पोल भी खुल रही है. हाजीपुर सदर अस्पताल में फॉगिंग करने वाली मशीन मिनटों में ही खराब हो गई. लाख कोशिश के बाद भी कर्मी उसे ठीक नहीं कर सका तो लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था पर खूब ठहाके लगाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2023, 7:37 AM IST

बिहार में डेंगू का कहर

वैशालीःबिहार के हाजीपुर सदर अस्पताल की व्यवस्था की पोल खुली तो लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे. दरअसल, हाजीपुर में डेंगू बड़े पैमाने पर फैला हुआ है. खासकर शहरी क्षेत्र एसडीओ रोड, गुदरी, नखास चौक, अनवरपुर चौक, दिघी, यादव चौक, मड़ाई चौक व पासवान चौक आदि जगहों पर दर्जनों लोग डेंगू से पीड़ित हैं. स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार काम करने का दावा कर रहा है. डेंगू के प्रभाव को देखते हुए सदर अस्पताल में फॉगिंग की गई, लेकिन फॉगिंग मशीन मिनटों में खराब हो गई.

यह भी पढ़ेंःDengue In Bihar: बीते 24 घंटे में मिले डेंगू के 255 नए केस, स्वस्थ हो रहे मरीजों को आ रही ये परेशानी

हाजीपुर में फॉगिंग मशीन खराबः स्वास्थ्य विभाग की पोल खुलते ही लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे. हाजीपुर सदर अस्पताल के मलेरिया विभाग के कर्मी रामानंद ठाकुर डेंगू का लारवा खत्म करने के लिए फागिंग मशीन लेकर दवा काउंटर के नजदीक पहुंचे. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी. फॉगिंग का काम शुरू ही किए थे की मशीन खराब हो गई. काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी मशीन चालू नहीं हुई.

धुआं की जगह आग निकलने लगीःरामानंद ठाकुर ने प्रयास किया, लेकिन मशीन चालू नहीं हुई. फागिंग मशीन जब स्टार्ट किया गया तो उसे धुआं की जगह आग निकलने लगी. फागिंग मशीन को फेल होता देख आसपास के लोग ठहाके लगाने लगे. जैसे लोगों को यह अनुमान हो की सरकारी तंत्र है तो फेल होगा ही. इस विषय में फॉगिंग मशीन चलाने वाले रामानंद ठाकुर से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मशीन में खराबी हो गयी है.

"मशीन में खराबी हो गयी है. मशीन चालू नहीं हो रही. डेंगू को लेकर फागिंग कर रहे हैं. अभी दवा काउंटर के पास फागिंग कर रहे थे, लेकिन मशीन खराब हो गयी. यह स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया ऑफिस की मशीन है." -रामानंद ठाकुर, कर्मी सदर अस्पताल.

हाजीपुर में डेंगू फैलाः सदर अस्पताल में मिशन फेल होने से ठहाका लगाने वालों में शामिल स्थानीय शिव शंकर कुमार ने कहा कि फॉगिंक के लिए के लिए आया था, लेकिन मिनटों में मशीन खराब हो गई. इससे स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई है. काफी देर तक प्रयास किया लेकिन नहीं हो पाया. हाजीपुर में डेंगू बहुत फैला हुआ है. अब मशीन काम ही नहीं कर रहा है तो कैसे फॉगिंग होगा.

"फॉगिंग करने आया था, लेकिन मशीन काम नहीं की. थोड़ी देर में ही खराब हो गई. प्रयास किया लेकिन नहीं हो पाया. हाजीपुर में डेंगू का प्रकोप है."- शिव शंकर कुमार, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details