वैशाली:बिहार के वैशाली जिले में आगजनी की एक बड़ी घटना सामने आ रही है. बीती देर रात जिले के पातेपुर में आटा चक्की और तेल चक्की में आग (Flour Mill In Patepur Fire in Vaishali) लग गई. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग इतनी भीषण थी कि काबू करने में दमकल की तीन तीन गाड़ियों ने घंटों मशक्कत की, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना पातेपुर थाना क्षेत्र के खेसराही गांव की है.
यह भी पढ़ें -बेतिया: भारतीय बीज भंडार के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख
हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात करीब तीन बजे अचानक आटा चक्की मिल में आग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते आटा चक्की के बगल में तेल पेरने वाली मशीन वाले मकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक जा रही थी. इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग विकराल हो चुकी थी. जिसके बाद स्थानीय थाना और फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गई.