बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: बाया नदी के बांध टूटने से कई घरों में घुसा बाढ़ का पानी, किसानों की बढ़ी मुश्किलें - बाया नदी

वैशाली में बाया नदी का बांध टूट जाने के बाद भगवानपुर प्रखंड के वालीसपुर, हरिवंशपुर समेत कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं यहां के खेत, घर, सड़क पानी से लबालब है, जिससे लोगों की समस्या बढ़ गई है.

वैशाली
वैशाली

By

Published : Aug 11, 2020, 7:38 PM IST

वैशाली: बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, जिले में बाया नदी उफान पर है. इस समय बाया नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसके चलते नदी का पानी लोगों की घरों में घुसने लगा है. घरों में पानी के घुसने के कारण हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं. यहां की सड़कों पर भी पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. इसके साथ ही बारिश और बाढ़ का खतरा भी लगातार बना हुआ है.

घरों में घुसा बाढ़ का पानी

पूरा गांव बन चुका है झील
दरअसल, जिले में बाया नदी के बांध टूटने के बाद भगवानपुर प्रखंड के वालीसपुर और हरिवंशपुर समेत कई गांव में घुसा बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे गांव के लोग काफी भयभीत हैं. पूरा गांव झील बन चुका है. जिधर देखिए पानी ही पानी नजर आ रहा है. लोगों के घरों में पानी घुस चुका है. कई घर डूब चुके हैं. खेतों में फसल डूब चुका है. सड़के डूब चुकी है.

बाढ़ के पानी के बीच फंसी भैंस

उम्मीदों पर फिरा पानी
स्थानीय किसानों ने कहा कि कर्ज लेकर धान की खेती कर रहे थे. दिन रात मेहनत कर धान की खेती इस उम्मीद में कर रहे थे कि 1 दिन उनकी खेती अच्छी होगी और वह अनाज बेचकर कर्ज मुक्त हो जाएंगे, लेकिन इस बार बारिश और बाढ़ का पानी ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

एक और किसान बहुत उम्मीद से सागवान का पेड़ लगाए थे कि शायद 16 साल के बाद वह पेड़ बड़ा हो जाएगा और उनकी पोती की शादी में मदद करेगा. लेकिन बारिश का पानी ने किसान के उम्मीद पर पानी फेर दिया है. वहीं किसानों ने कहा कि ऊपर भगवान और नीचे सरकार यदि इन दोनों में से कोई मदद नहीं करेगा, तो भूखे मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं है.

सड़क पानी से लबालब

सरकार की तरफ से नहीं मिली मदद
बहरहाल अभी तक भगवानपुर प्रखंड के हरिवंशपुर और वालीसपुर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं की गई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि कम से कम एक नाव ही सरकार की तरफ से दे दिया जाता, तो कम से कम लोगों को मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क तक आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि वालीसपुर गांव करीब 400 बीघा में बसा हुआ है. जिसमें लगभग 300 घर बसे हुए हैं. यहां धान की खेती अच्छी होती है, लेकिन इस बार बारिश और बाढ़ के पानी ने इनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details