वैशालीःजिले में इन दिनों नून नदी उफान पर है. बूढ़ी गंडक से पानी पातेपुर प्रखंड के कई गांव में घुस चुका है. जिसके कारण हजारों घर पानी के शिकार हो चुके हैं. गांव के लोग अपने घर को छोड़कर उचित स्थान पर तिरपाल में गुजर-बसर कर रहे हैं और कई घरों में लोग फंसे हुए हैं.
पातेपुर प्रखंड के सैकड़ों घरों में घुसा नून नदी का पानी, लोग भयभीत - पातेपुर प्रखंड
वैशाली में इन दिनों नून नदी उफान पर है. वहीं नीन नदी का पानी पातेपुर प्रखंड के कई गांव में घुस चुका है. जिसके कारण लोगों को मजबूरन अपना घर छोड़कर अन्य जगहों पर स्थान लेना पड़ रहा है.
नून नदी उफान पर
इसको लेकर पातेपुर प्रखंड के महंत जी की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया और बच्चों में बिस्कुट बांटा गया. लोगों की मानें तो सरकार की तरफ से अभी लोगों को कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है. लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. चारों तरफ पानी ही पानी है. गांव में जिला प्रशासन की ओर से छोटी-छोटी नाव दी गई है. लेकिन गांव वालों की मानें तो छोटी नाव में 2 से 3 लोग ही सवार हो सकते हैं. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दो जगह पर कमेटी किचन का आयोजन
बहरहाल जिला प्रशासन की ओर से पातेपुर प्रखंड में दो जगह पर कमेटी किचन का आयोजन किया गया है. लेकिन लोगों की मानें तो घर से बाहर निकलना और पैदल जाना संभव नहीं है, क्योंकि हर तरफ पानी ही पानी है. इस पानी के बीचों-बीच जिंदगी कैद हो चुकी है. पातेपुर प्रखंड के लोग लगातार बढ़ते हुए पानी से काफी भयभीत हैं.