वैशालीःबिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बिहार के कई जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ आ गई है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा और सीतामढ़ी सहित 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा, महानंदा, बूढ़ी गंडक, बागमती, और कोसी सहित उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
ग्राउंड रिपोर्ट: बूढ़ी गंडक का टूटा तटबंध, वैशाली के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
वैशाली में बूढ़ी गंडक का तटबंध टूटने से बाढ़ का पानी पातेपुर प्रखंड के गई गांवों तक पहुंच गया है. जिससे दर्जनों घर पानी में डूब चुके हैं. वहीं स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
बाढ़ का कहर
वहीं, बूढ़ी गंडक का तटबंध टूटने से बाढ़ का पानी वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड पहुंच चुका है. पानी की तेज धार को देखकर गांव वाले काफी भयभीत हैं. कई घर पानी में डूब चुके हैं.
गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
बता दें कि बाढ़ का पानी वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के कई गांवों में घुस चुका है. जिससे कई लोगों के घर डूब गए हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो जब रात के समय वह अपने घरों में सो रहे थे, तब एकाएक पानी बढ़ना शुरू हो गया और देखते ही देखते पूरा गांव पानी की चपेट में आ गया.