वैशालीः बाया नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके कारण बाढ़ का पानी जत्कौली गांव के कई इलाकों में घुस गया है. बाढ़ का पानी घुसने से ग्रामीणों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
वैशाली: बाया नदी के जलस्तर में वृद्धि, कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी - Flood water enters houses
बाया नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण जत्कौली के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोगों का कहना है कि यदि समय पर बांध की मरम्मती होती, तो आज उनके घर सुरक्षित होते.
बाया नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को बांध को लेकर सूचना दी थी, लेकिन कोई भी अधिकारी इस बांध को देखने तक नहीं आएं. लगातार बाया नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण अब घरों में भी बाढ़ का पानी घुस चुका है.
घरों में घुसा बाढ़ का पानी
ग्रामीणों की मानें तो अगर समय रहते बाया नदी के बांध की मरम्मत हो गई होती, तो गांव में बाढ़ का पानी नहीं घुसता. वहीं घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण लोग सुरक्षित स्थान पर शरण ले रहे हैं. गांव में पानी घुस जाने के कारण लोगों के साथ-साथ मवेशी को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.