बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: बाढ़ पीड़ित किसानों ने फूंका CM नीतीश का पुतला, उठाई मुआवजा राशि की मांग

वैशाली में ग्रामीण किसान महासभा के बैनर तले दर्जनों किसानों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

वैशाली
वैशाली

By

Published : Sep 16, 2020, 12:28 PM IST

वैशाली:जिले में बाढ़ पीड़ित किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने ग्रामीण किसान महासभा के बैनर तले वैशाली ब्लॉक के गेट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. किसानों की मानें तो वैशाली प्रखंड का एक भी पंचायत ऐसा नहीं है, जहां बाढ़ के कारण फसलें पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त नहीं हुई हैं. लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है.

किसानों की मानें तो सलीमपुर, भागवत, वैशाली, अमृतपुर, भगवानपुर, रति, दाउदनगर पंचायतों के अधिकांश घरों में भी पानी घुस गया है. जबकि सर्वेक्षण रिपोर्ट में सिर्फ चार पंचायतों में क्षतिग्रस्त दिखाया गया है. किसानों की मानें तो सर्वेक्षण रिपोर्ट जो बनाया गया है वह गलत है. साथ ही उन्होंने मांग की है कि संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र के किसान को फसल क्षति का मुआवजा दिया जाए.

दी आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीण किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पासवान ने बताया कि बाढ़ के कारण वैशाली जिले में किसानों की फसल नष्ट हो चुकी है. अभी तक सरकार की ओर से किसानों को उचित मुआवजा और अनाज नहीं दिया गया है. जिससे उनका पालन-पोषण हो सके. मुआवजे की मांग को लेकर वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो और जिला मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details