वैशाली:जिले में बहने वालीबाया नदी का तटबंध हुसैना घाट के पास कुछ दिन पहले ही टूट गया था. जिसके कारण कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया. बाढ़ के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि बांध मरम्मती का काम अभी तक जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग की ओर शुरू नहीं करवाया गया है.
वैशाली: बाया नदी में आयी बाढ़ से कई गांवों में घुसा पानी, लोगों को नहीं मिल रही कोई मदद - dam is broken in vaishali
बाया नदी का तटबंध टूटने के कारण जिले के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, लोगों ने किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगाई है.
बाया नदी के कारण अभी भी करहरी पंचायत के सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. ये पानी कम नहीं हो रहा है. स्थानीय लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि तटबंध के टूटने के बाद कई बार पदाधिकारी इस एरिया में घुमने के लिए आए. कई दिशा-निर्देश भी दिए लेकिन अभी तक तटबंध मरम्मती का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है. तटबंध नहीं बनने के कारण गांव में अभी भी बाढ़ का पानी घुस रहा है. जिससे लोग काफी डरे हुए हैं.
नहीं मिल रही कोई भी मदद
इसके अलावे बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि घर में पानी घुसे होने के कारण वो सभी ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. कई लोग तो हुसैना घाट पुल के ऊपर टेंट बनाकर गुजर-बसर कर रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से हमें कोई मदद नहीं पहुंचाई गई है. कहा गया था कि सामुदायिक किचन की शुरुआत की जाएगी, लेकिन अभी तक नहीं हुआ है. घरों में पानी होने के कारण खाने के लिए कुछ भी नहीं है. किसी तरह से जीवन काट रहे हैं.