वैशाली: बिहार के वैशाली में बाढ़ (Flood in Vaishali ) का नजारा देखने को मिल रहा है. गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. खासकर गंडक नदी के किनारे बसे गांव में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बाढ़ का पानी दर्जनों घरों में घुस चुका है. इससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कई सौ एकड़ जमीन में लगी फसलें बर्बाद होने का अनुमान जताया जा रहा है. इसमें सब्जी सहित धान की फसल मुख्य रूप से शामिल है. जिले के लालगंज प्रखंड के पीरापुर के अलावा अन्य कई गांव में भी गंडक का पानी भर चुका है.
ये भी पढ़ेंः वैशाली: लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, तंबू और टेंट लगाकर रहने को मजबूर हुए सैकड़ों परिवार
गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से घरों में घुसा पानीः गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. घर में लोग चौकी कुर्सी आदि पर बैठकर समय काटने को मजबूर हैं. वहीं खाना बनाने के लिए भी उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इंसानों के साथ साथ मवेशियों का चारा लाने में भी काफी दिक्कत आ रही है. इतना ही नहीं पीरापुर का स्वास्थ्य केंद्र भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. इससे वहां स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर दी गई है. बाढ़ के पानी का मुख्य रूप से असर पीरापुर, केशवपुर, ईतवारपुर व जलालपुर समेत कई गांव पर पड़ा है. गांव का निचला हिस्सा काफी हद तक जलमग्न हो चुका है.
उपस्वास्थ्य केंद्र भी पानी डूबाः पीरापुर उपस्वास्थ्य केंद्र के जलमग्न होने से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है. आने जाने वाले रास्ते भी जलमग्न हो चुके हैं. ऐसे में कई ग्रामीण है गांव से पलायन कर चुके हैं. वहीं बचे अन्य ग्रामीण किसी तरह जिंदगी का गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. हालांकि गंडक के जलस्तर बढ़ने की पहले ही चेतावनी दी गई थी. साथ में सरकारी तौर से भी अलर्ट पर रखा गया है. लेकिन सरकार की ओर से कोई भी सुविधा नहीं मिलने से ग्रामीण खासे निराश है.