बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में एक साथ मिले 5 नरमुंड, इलाके में फैली सनसनी - ETV Bihar News

वैशाली के अब्बुल हसनपुर गांव में नरमुंड मिले हैं. एक साथ 5 नरमुंड मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर

Five Skull Found in Vaishali
Five Skull Found in Vaishali

By

Published : Aug 2, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 6:52 PM IST

वैशाली :बिहार के वैशाली में 5 नरमुंड मिले (Five Skull Found in Vaishali) हैं. मामला वैशाली थाना क्षेत्र (Vaishali Police Station) के अब्बुल हसनपुर गांव का है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. एक साथ पांच नरमुंड के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें - रोहतास सदर अस्पताल की लापरवाही आई सामने, अस्पताल परिसर में मिले कई नरमुंड

नरमुंड के पास लाल कपड़ा और चावल मिला : बताया जा रहा है कि खेत में मजदूरी करने वाले किसी व्यक्ति ने इन नरमुंडों को देखा. जिसके बाद यह बात जंगल के आग की तरह फैल गई. देखते-ही-देखते आसपास के गांव से लोगों की भीड़ जमा हो गयी. नरमुंड के पास लाल कपड़ा और चावल भी मिला है, जिससे तांत्रिक क्रिया की चर्चा लोग कर रहे हैं.

जांच में जुटी पुलिस :आशंका व्यक्त की जा रही है कि इन नरमुंडों को किसी ने लाल कपड़े में लपेटकर खेत के बगल में उपजे झाड़ियों में छिपाकर रखा था. शायद वह तांत्रिक क्रियाओं में प्रयोग कर रहा होगा. जिसे कुत्ते या स्थानीय जानवरों द्वारा नोचनें-खसोटने से यह नरमुंड कपड़े से बाहर आ गया होगा. हालांकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह है क्या. यह कोई आर्टिफिशियल नरमुंड भी हो सकता है.

''सभी नरमुंड बनाया हुआ है. प्लास्टिक और कद्दू का इस्तेमाल कर इसे बनाया गया है. तांत्रिक पूजा के लिए किसी असामाजिक तत्वों ने नरमुंडों को रखा था.'' - चंद्रगुप्त कुमार, वैशाली थानाध्यक्ष

पुलिस वालों ने कई बार डंडों से किया प्रहार : हालांकि स्थानीय लोग पुलिस की थ्योरी मानने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. उनका कहना है कि अगर प्लास्टिक और कद्दू से इसका निर्माण किया गया रहता तो जल्दी ही टूट जाता. पुलिस वालों ने कई बार इसपर डंडों से प्रहार किया. फिर भी नरमुंड नही फूटा.

''कुछ दिनों पहले बकरी चराने वाले लोगों ने इन नर मुंडो को देखा था. उनलोगों के बताने पर हमको भी डर लगा था. लेकिन अब डर नहीं लगता है. आस पास आते हैं और साग सब्जी की खेती करते हैं. लगभग 15 दिनों पहले से इसकी जानकारी मिली थी'' - सोनी बाला देवी, स्थानीय


''आज ही इस बात की जानकारी मिली और देखने आए हैं. यहां 5 नरमुंड रखे गए हैं. बताया जा रहा है कि तांत्रिक क्रिया की गई है.''- राजेश सिंह, स्थानीय

Last Updated : Aug 2, 2022, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details