बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहरीली शराब से 5 की मौत, महिलाओं से मिलकर DM ने कहा- सूचना दीजिए, आप पर नहीं होगी कार्रवाई

बिहार के वैशाली के राघोपुर प्रखंड में पिछले दो दिनों के अंदर पांच लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन सकते में है. डीएम उदिता सिंह और एसपी मनीष कुमार राघोपुर पहुंचे. डीएम ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. इस दौरान उदिता सिंह घर-घर गईं और महिलाओं से बात की. पढ़ें पूरी खबर...

vaishali dm
vaishali dm

By

Published : Aug 26, 2021, 11:13 PM IST

हाजीपुर: बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले के राघोपुर प्रखंड (Raghopur Block) के चकसिंगार दलित बस्ती में पिछले दो दिनों के अंदर पांच लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन सकते में है. ग्रामीण जहां जहरीली शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं. वहीं, प्रशासन इसे संदिग्ध परिस्थिति में मौत मान रहा है.

यह भी पढ़ें-शौचालय की टंकी में दम घुटने से 4 की मौत, बच्चे को बचाने में गयी सभी की जान

पांच लोगों की मौत के बाद राघोपुर दियारा इलाके में उत्पाद विभाग और पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया है. गुरुवार को डीएम उदिता सिंह और एसपी मनीष कुमार राघोपुर पहुंचे. डीएम ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. इस दौरान उदिता सिंह घर-घर गईं और महिलाओं से बात की.

डीएम ने महिलाओं से कहा कि वे बिना डरें पुलिस को सूचना दें. बताएं कि इलाके में शराब का धंधा कौन कर रहा है. डीएम ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि आपलोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. जो भी कार्रवाई होगी वह शराब के धंधेबाजों पर होगी. अपने बीच डीएम को देख महिलाओं का भरोसा जगा. महिलाओं ने गांव में शराब का धंधा चलाने वाले कई लोगों के नाम भी डीएम को बताए.

बता दें कि बुधवार को शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है. बुधवार सुबह करीब 4 बजे 35 वर्षीय जितेंद्र राम और 28 वर्षीय शिवकुमार राम की मौत हुई थी. वहीं, बुधवार की देर शाम एनएमसीएच में इलाज के दौरान 50 वर्षीय शिवजी पासवान और देर रात 45 वर्षीय लखविंदर राम एवं 40 वर्षीय दिनेश राम की मौत हो गई थी. उदयराम और विजय राम का इलाज पटना के एक नर्सिंग होम में चल रहा है.

घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. घटना के बाद एसडीपीओ राघव दयाल और एसडीओ पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं. डीएम-एसपी ने मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली और ढांढस बंधाया. उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया.

डीएम ने पांचों मृतकों के परिवार से बारी-बारी से मिलकर घटना की जानकारी ली. परिवार वालों ने बताया कि शराब पीने से मौत हुई है. डीएम ने शराब बेचने वालों का नाम बताने की बात कही. महिलाओं ने कहा कि बिशनपुर और जमींनदारी घाट के निकट शराब भट्टी से ग्रामीण शराब लाकर धड़ल्ले से बेचते हैं.

डीएम ने मौके पर मौजूद मेडिकल ऑफिसर को आशा और एएनएम के माध्यम से गांव में सर्वे कराकर बीमार व्यक्ति को चिह्नित कर इलाज करने का निर्देश दिया. मृतक लखविंदर राम की पत्नी ने डीएम को बताया कि बगल के विश्वनाथ के घर से शराब सेवन करके लौटे थे. दिनेश राम की बेटी नेहा देवी ने बताया कि शराब पीने से उसके पिता की मौत हुई है. वहीं, शिवजी पासवान की बहू गायत्री देवी ने बताया कि शराब पीने से उसके ससुर की मौत हुई. ग्रामीणों ने एसपी को शराब धंधेबाजों के नाम भी बताये.

"अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पता चलेगा. घटना के बाद एसडीओ और एसडीपीओ पुलिस बल के साथ क्षेत्र में छापेमारी और घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है."- मनीष कुमार, एसपी, वैशाली

यह भी पढ़ें-पशुपति को मिली धमकी पर बोले चिराग- मुझ पर लगे आरोप की जांच कराए सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details