बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में DCLR से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी, प्राथमिकी दर्ज - डीसीएलआर से पांच लाख की रंगदारी की मांग

वैशाली के महनार डीसीएलआर से पांच लाख की रंगदारी की मांग की गई है. बदमाशों ने फोन पर व्हॉटसअप कॉल के जरिये फोन कर रंगदारी मांगी है. जिसके बाद उन्होंने महनार थाने में इसकी शिकायत की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

महनार के भूमि सुधार उप समाहर्ता को मिली धमकी
महनार के भूमि सुधार उप समाहर्ता को मिली धमकी

By

Published : Dec 16, 2021, 1:30 PM IST

वैशाली:बिहार में इन दिनों धमकी देने का मामला लगातार सामने आ रहा है. इसी कड़ी में वैशाली जिले के महनार के भूमि सुधार उप समाहर्ता (Deputy Collector of Land Reforms) यानि डीसीएलआर राकेश रंजन (DCLR Rakesh Ranjan) से फोन पर रंगदारी मांगी गई है. फोन करने वाले ने डीसीएलआर से पांच लाख की रंगदारी मांगी है. इस घटना के बाद डीसीएलआर ने महनार थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवायी है.

ये भी पढ़ें:BJP विधायक हरी भूषण ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज

डीसीएलआर ने थाने को दिए अपने आवेदन में लिखा है कि 'मुझे उपयुक्त विषय में सूचित करना है कि 13 दिसंबर को किसी अपरिचित व्यक्ति के द्वारा मुझसे 5 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई है. जिस व्यक्ति के द्वारा पैसे की मांग की गई उनके द्वारा धमकी भी दिया गया कि आप डीसीएलआर हैं तो 5 लाख रुपए दीजिए अन्यथा आप के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिख देंगे.'

देखें वीडियो

आवेदन में आगे लिखा है कि 'मुझे यह भी कहना है कि इस व्यक्ति से मेरा पहले किसी भी प्रकार का कोई संपर्क नहीं रहा है. यह व्यक्ति मेरे लिए पूरी तरह अपरिचित है. इस प्रकार से धमकी देकर मुझसे पैसे की मांग करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इतना ही नहीं धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर दे दिया गया है. जो 82279 70311 है.'

इस संबंध में डीसीएलआर राकेश रंजन ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप कॉल पर धमकी मिली थी. जिसमें 5 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सहदई, देशरी और महनार थाने को इसकी सूचना देकर कार्रवाई के लिए कहा. साथ ही महनार थाने में भी लिखित आवेदन दिया है. जिस पर पुलिस काम कर रही है.

वहीं महनार थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 'डीसीएलआर राकेश रंजन के द्वारा रंगदारी मांगने का आवेदन दिया गया है. जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. उनसे कहा गया है कि काली कमाई करते हो तो 5 लाख रुपए की रंगदारी दो. डीसीएलआर राकेश रंजन के लिखित आवेदन में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है. पुलिस इस मोबाइल नंबर की छानबीन कर रंगदारी मांगने वाले अपराधी को तलाश करने में जुट गई है.'

ये भी पढ़ें:'साहब ! पांच लाख रुपए दहेज में मांगते हैं, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे ससुरालवाले'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details