वैशाली:बिहार में इन दिनों धमकी देने का मामला लगातार सामने आ रहा है. इसी कड़ी में वैशाली जिले के महनार के भूमि सुधार उप समाहर्ता (Deputy Collector of Land Reforms) यानि डीसीएलआर राकेश रंजन (DCLR Rakesh Ranjan) से फोन पर रंगदारी मांगी गई है. फोन करने वाले ने डीसीएलआर से पांच लाख की रंगदारी मांगी है. इस घटना के बाद डीसीएलआर ने महनार थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवायी है.
ये भी पढ़ें:BJP विधायक हरी भूषण ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज
डीसीएलआर ने थाने को दिए अपने आवेदन में लिखा है कि 'मुझे उपयुक्त विषय में सूचित करना है कि 13 दिसंबर को किसी अपरिचित व्यक्ति के द्वारा मुझसे 5 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई है. जिस व्यक्ति के द्वारा पैसे की मांग की गई उनके द्वारा धमकी भी दिया गया कि आप डीसीएलआर हैं तो 5 लाख रुपए दीजिए अन्यथा आप के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिख देंगे.'
आवेदन में आगे लिखा है कि 'मुझे यह भी कहना है कि इस व्यक्ति से मेरा पहले किसी भी प्रकार का कोई संपर्क नहीं रहा है. यह व्यक्ति मेरे लिए पूरी तरह अपरिचित है. इस प्रकार से धमकी देकर मुझसे पैसे की मांग करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इतना ही नहीं धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर दे दिया गया है. जो 82279 70311 है.'