बिहार के वैशाली में आग लगने से धूं-धूंकर जलता घर वैशालीः बिहार के वैशाली में अगलगी (Fire gutted five houses in Vaishali) की घटना में 5 घर जलकर राख हो गया. घर में रखा नकदी, सोने चांदी का गहना, सहित बकरी और अन्य सामान भी पूरी तरह जला. मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया तब तक सब कुछ जल गया. घटना पातेपुर के राघोपुर नरसिम्हा पंचायत के आसमा गांव की है. जहां शुक्रवार की रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. किसी तरह घर वालों ने अपनी जान बचाई.
यह भी पढ़ेंःVIDEO: नालंदा में चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने कूदकर बचाई जान
लाखों रुपए की क्षति का अनुमानः इस घटना में लाखों रुपए की क्षति का अनुमान बताया गया है. आग सबसे पहले गांव के बच्चु साहनी के घर में लगी थी. जिसके बाद वशिष्ट साहनी, प्रमोद साहनी, मनोज साहनी और सिमन सहनी के घरों में आग लगी. देखते देखते पांच घर पूरी तरह जल गया. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि देर शाम तक घर वालों ने अलाव जलाया था. संभव है अलाव से ही घरों में आग लगी होगी.
किसी तरह आग बुझायाःबताया गया कि आज सुबह 3:30 बजे के करीब घरवालों को आग की तपिश से आग लगने का पता चला आनन-फानन में घर में सोए बच्चों और बूढ़ों को घर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक आग इतना विकराल रूप धारण कर चुका था कि उसे नियंत्रित नहीं किया जा सका. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व फायर बिग्रेड की टीम को बुलायी. एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग बुझाया गया.
3 बजे सुबह की घटनाः स्थानीय संजीत कुमार ने बताया कि यह घटना 3:00 बजे भोर में अचानक हुई. तब सभी सोए हुए थे. जब अचानक गर्मी महसूस हुई तो हम लोग जगे, तब तक तो आधा घर जल गया था. सबसे पहले घर से बाहर बच्चों को निकाला गया. लेकिन घर का सामान नहीं निकाल पाए. सारा सामान जलकर राख हो गया. जिसमें नगद रुपए, सोना, चांदी व बकरी यह सब जल गए.
"अचानक आग लगने से 5 घर जलकर राख हुआ है. इससे संबंधित आवेदन थाने में दिया गया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस अगलगी में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है." -रामाशंकर शाह, थानाध्यक्ष, पातेपुर