बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हैरतअंगेज: लाश समझ जिसको नदी से निकाला बाहर, वो महिला निकली जिंदा - Incredible news from vaishali

वैशाली से ऐसी तस्वीर सामने आयी है जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल है. एक महिला 12 घंटे तक गंगा नदी में बहती रही और करीब 10 किलोमीटर दूर तक बह कर आ गई. मछुआरों की नजर महिला पर पड़ी. जिसके बाद उसका रेस्क्यू किया गया. महिला सही सलामत है.

vaishali
vaishali

By

Published : Dec 23, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 10:32 PM IST

वैशाली: "जाको राखे साइयां मार सके न कोई" ये बात वैशाली में सच होती दिख रही है. हड्डिया जमा देने वाली इस सर्द मौसम और बर्फ हो चुके नदी के पानी में एक महिला पूरे 12 घंटे तक बहती रही. अनिता देवी नाम की इस महिला को नदी से निकालने के लिए मछुआरों ने कड़ी मशक्कत की. नाव पर सवार मछुआरे किसी तरह महिला को नदी से निकाल नाव पर लेकर आये. हैरत ये है कि महिला जिन्दा थी.

घंटों पानी में डूबने के बावजूद महिला जिंदा
महिला इस सर्द मौसम में गंगा नदी के बर्फ जमा देने वाली ठंडे पानी में 12 घंटे तक तैरती रही. और करीब 10 किलोमीटर दूर बह कर आ गई थी. इसके जीवित बचने पर सभी को हैरानी हो रही है. साथ ही ये घटना फिलहाल पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

वीडियो

मछुआरों ने किया रेस्क्यू
महिला का नाम अनिता देवी है. जो राघोपुर दियारा की रहने वाली है. ये महिला देर शाम गंगा नदी पर बने पीपा पुल से गुजर रही थी. चक्कर आने की वजह से ऑटो से उतर पीपा पुल पर बैठ गई. इसी दौरान महिला का पैर फिसला और नदी में जा गिरी. महिला को मछुआरों ने रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाला.

रात भर नदी में तैरती रही महिला
रात भर महिला नदी में तैरती रही. राघोपुर पीपा पुल से करीब 10 किलोमीटर दूर सुबह सुबह मछुआरों की एक टोली ने इस महिला अनिता देवी को पानी की धारा के साथ बहते देखा,और नदी से निकाला. इस पूरी घटना को मछुआरों की टोली में से एक मछुआरे ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

महिला सही सलामत
रात भर नदी के ठंडे पानी में बर्फ हो चुकी महिला की हालत बेदह नाजुक दिख रही थी. नदी पर लाते ही मछुआरे महिला की जान बचाने की कोशिश में जुट गये. आनन फानन में महिला को स्थानीय महनार PHC में लाया गया. जहां डाक्टरों ने इलाज के साथ गर्म कपड़ों और हीटर की मदद से महिला को नई जिंदगी दी.

Last Updated : Dec 23, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details