बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर में अपराधियों ने मछली व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Firing in Vaishali

वैशाली में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. अब एक मछली विक्रेता को अपराधियों ने गोली मारी है. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
वैशाली में अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली

By

Published : Sep 25, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 2:36 PM IST

सोनपुरःबिहार के वैशाली में रविवार को गोलीबारी की घटनासामने आई है. यहां बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. मछली के थोक व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर घायल (Criminals Shot Businessman in Vaishali) कर दिया. गंभीर अवस्था में व्यवसायी को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शायद लूटपाट की नीयत से व्यवसायी को गोली मारी गई है. जख्मी का हाल जानने सैकड़ों की संख्या में गणपति हॉस्पिटल की गेट पर लोग पहुंचे हैं. घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के गौतम चौक की है.

ये भी पढ़ेंः ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला भोजपुर : 48 घंटे में 4 वारदात, महिला सहित दो की मौत

वैशाली में अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली

व्यवसायी को अपराधियों ने पैर में गोली मारीः सोनपुर में बेखौफ अपराधियों ने मछली के थोक व्यवसायी को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया. गंभीर हालत में जख्मी व्यवसायी को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जख्मी व्यवसायी ऋतुराज सोनपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर का रहने वाला है. ऋतुराज हाजीपुर मछली मंडी और छपरा मछली मंडी में मछलियों के थोक व्यवसायी हैं. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह हाजीपुर डाक बंगला रोड स्थित मछली मंडी में अपना काम खत्म कर बाइक से अपने घर सोनपुर लौट रहे थे. जैसे ही ऋतुराज सोनपुर के गौतम चौक पहुंचे, इसी बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार दो अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक लिया और उनके पास के झोले को छीनना चाहा. नोकझोंक के बाद अपराधियों ने ऋतुराज पर फायरिंग कर दी. गोली ऋतुराज के पैर में लगी है.गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जमा होने लगे. भीड़ को इकट्ठा होता देखकर अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोग ऋतुराज को अच्छे से पहचानते थे. इसलिए आनन-फानन में निजी वाहन से उन्हें हाजीपुर के गणपति हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया. यहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है.

घटना के बाद जमा हो गई लोगों की भीड़ःऋतुराज के पिता रजत चौरसिया स्थानीय मुखिया रह चुके हैं. आसपास के लोग में ऋतुराज के परिवार की अच्छी पैठ है. घटना की सूचना मिलते ही हाजीपुर के जोहरी बाजार स्थिति गणपति हॉस्पिटल में ऋतुराज का हाल जानने सैकड़ों संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसमें विभिन्न पार्टियों के कई कद्दावर नेता भी शामिल थे. घटना के संबंध में ऋतुराज ने बताया कि वह मछली मंडी से सीधी अपने घर लौट रहे थे. शायद उनका पहले से पीछा किया जा रहा था. एक बाइक पर सवार दो लोगों ने उनका थैला छीनने का प्रयास किया. जिसमें वह पैसा लेकर आते जाते थे. हालांकि थैले में पैसा नहीं था. थैला छीनने नोकझोंक में अपराधियों ने कट्टा से फायरिंग कर दी गोली उनके पैर में लगी है.

" मैं गौतम चौक के पास से जा रहा था. तभी बाइक से दो लोग आया और गाड़ी के आगे रोक दिया. उसके बाद मेरे बुलेट की चाबी छीन ली. उसके बाद थैला भी छीन लिया. हमको लगा कि बाइक भी छीन लेगा. इसलिए हम उससे थोड़ा बहुत बहस किए. इसके बाद गोली मार दिया और भाग गया. हाजीपुर से रोज आते जाते हैं तो पैसा रहता है बैग में यह वह जानता होगा. इसीलिए पीछे से ही पीछा कर रहा था. हम उसका चेहरा नहीं पहचानते हैं. दोनों मीडियम साइज का हेल्थी व्यक्ति था. आगे वाले का चेहरा देखे नहीं सावला कलर का था का मीडियम हाइट का. दोनों बगैर हेलमेट का था. एक फायरिंग कट्टा से किया था. बैग में पैसा नहीं था ज्यादा" - ऋतुराज, जख्मी.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर: पान खाने गए माले नेता ददन पासवान पर अंधाधुंध फायरिंग, गर्दन में लगी गोली

Last Updated : Sep 25, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details