बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: सामने आया जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव केस, 3 किमी तक इलाके को किया गया सील - जिला पदाधिकारी उदिता सिंह

वैशाली में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. इसके बाद से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. तत्परता के साथ पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

first
first

By

Published : Apr 16, 2020, 5:48 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:18 PM IST

वैशाली: जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. उस गांव के 32 लोगों को सदर अस्पताल हाजीपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है, जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार के 8 सदस्य शामिल हैं.

तीन किमी रेंज का इलाका सील
दरअसल राघोपुर पूर्वी गांव के एक युवक पटना एम्स में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया. रिपोर्ट आने के बाद जिला पदाधिकारी उदिता सिंह, डीडीसी विजय प्रकाश मीणा, सदर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी और सदर एसडीपीओ राघव दयाल समेत कई अधिकारी पीड़ित के गांव जुड़ावनपुर थाना इलाके में पहुंचे. यहां तीन किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया गया है.

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए DM ने दी जानकारी

'लोगों को घबराने की जरूरत नहीं'
सभी अधिकारियों ने पूरे गांव का दौरा कर कोरोना पीड़ित के संपर्क में आने वाले लोगों की छानबीन की. इस दौरान इलाके के 32 लोगों को सदर अस्पताल हाजीपुर में क्वॉरेंटाइन किया गया. पॉजिटिव मरीज के परिवार के आठ सदस्य शामिल हैं. वहीं, जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जिले में एक पॉजिटिव मरीज मिला है. उन्होंने कहा कि जिले वासियों को घबराने की जरूरत नहीं है.

प्रशासन घर पर मुहैया कराएगा जरूरत के सामान
साथ ही डीएम ने अपील की कि लॉकडाउन में कोई भी बिना इमरजेंसी के बाहर नहीं निकले. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि सील किए गए क्षेत्र में किसी तरह की आवागमन नहीं होगी. सारी दुकानें बंद रखी जाएंगी. जरूरत का समान प्रशासन द्वारा लोगों को घर तक मुहैया कराया जाएगा. इसलिए लोगों थोड़ा भी घबराने की जरूरत नहीं है.

Last Updated : May 24, 2020, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details