बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में मतगणना के बाद 3 पंचायतों में तनाव, फायरिंग और पत्थरबाजी में कई लोग घायल - Vaishali latest news

बिहार के वैशाली से बड़ी खबर है. यहां चुनावी रंजिश में जमकर उपद्रव मचाया गया है. उपद्रवियों ने अंधाधुंध फायरिंग (Firing In Vaishali) की है. घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. सोरहथा पंचायत के मुखिया पद से विजयी हुए वीरेंद्र राय (Mukhiya Virendra Rai In Sorahatha Panchayat ) के समर्थकों पर उपद्रव फैलाने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर..

Firing In Vaishali
Firing In Vaishali

By

Published : Dec 11, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 1:23 PM IST

वैशाली:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के मतगणना के बाद वैशाली के सदर अनुमंडल अंतर्गत पटेढ़ी, बेलसर में तनाव का माहौल बना हुआ है. चुनाव परिणाम के सामने आने के बाद दो पक्षों (Election Rivalry In Two Group) के बीच फायरिंग और पत्थराव की घटना सामने आई है. सोरहथा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर जमकर उपद्रव हुआ है. इस दौरान उपद्रवी तत्वों ने अंधाधुंध फायरिंग की है.

ये भी पढ़ें: रोहतास में दर्जनों राउंड हुई फायरिंग, लोगों ने मुखिया प्रत्याशी के पति की गाड़ी को फूंका

दो पक्षों के बीच फायरिंग के साथ ही पत्थरबाजी भी की गई है. जिसके चलते एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है. सभी का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है. उपद्रवी तत्वों पर आरोप है कि, घरों में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई और घरवालों के साथ बदसलूकी भी की गई है.

वैशाली में फायरिंग और पत्थरबाजी में कई लोग घायल

घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और उपद्रवी तत्वों को खदेड़ा गया. तकरीबन आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर तैनात पहुंची है. और उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान उपद्रवी तत्वों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठियां भी चटकाई. मौके पर कई खोखे जमीन पर पड़े हुए देखे गए. वहीं पथराव के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है.

ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनावः पूर्वी-पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर और औरंगाबाद के चार बूथों पर दोबारा मतदान

दरअसल यह पूरा मामला पंचायत चुनाव के मुखिया की जीत से जुड़ा है. सोरहथा पंचायत के मुखिया पद पर वीरेंद्र राय विजय हुए हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी इंदु देवी हार गईं हैं. आरोप है कि, चुनाव में जीत के बाद वीरेंद्र राय और उसके समर्थकों के द्वारा जमकर बवाल काटा गया और इंदु देवी के समर्थकों के साथ मारपीट की गई. इस मारपीट और पत्थरबाजी की घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें, नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इधर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू करने में लगी है. इंदु देवी के समर्थकों का कहना है कि, प्रशासन की लापरवाही की वजह से हंगामा हुआ. वहीं पुलिस का कहना है कि, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और जो लोग भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके, खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव बरकरार है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 11, 2021, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details