वैशाली:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के मतगणना के बाद वैशाली के सदर अनुमंडल अंतर्गत पटेढ़ी, बेलसर में तनाव का माहौल बना हुआ है. चुनाव परिणाम के सामने आने के बाद दो पक्षों (Election Rivalry In Two Group) के बीच फायरिंग और पत्थराव की घटना सामने आई है. सोरहथा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर जमकर उपद्रव हुआ है. इस दौरान उपद्रवी तत्वों ने अंधाधुंध फायरिंग की है.
ये भी पढ़ें: रोहतास में दर्जनों राउंड हुई फायरिंग, लोगों ने मुखिया प्रत्याशी के पति की गाड़ी को फूंका
दो पक्षों के बीच फायरिंग के साथ ही पत्थरबाजी भी की गई है. जिसके चलते एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है. सभी का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है. उपद्रवी तत्वों पर आरोप है कि, घरों में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई और घरवालों के साथ बदसलूकी भी की गई है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और उपद्रवी तत्वों को खदेड़ा गया. तकरीबन आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर तैनात पहुंची है. और उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान उपद्रवी तत्वों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठियां भी चटकाई. मौके पर कई खोखे जमीन पर पड़े हुए देखे गए. वहीं पथराव के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है.