वैशाली (हाजीपुर):बिहार में अपराध का ग्राफ (Bihar Crime Graph) लगातार बढ़ रहा है. बदमाश सरेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिसे लेकर कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष भी बिहार के लॉ एंड ऑर्डर (Bihar Law And Order) को लेकर सरकार पर हमलावर है. ताजा मामला वैशाली जिले के हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर की है. यहां दो पक्षों में जबरदस्त गोलीबारी और बमबाजी (Firing In Two Sides In Sadullapur ) की घटना हुई है. हालांकि, इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. गोलीबारी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है. मौके से पुलिस ने तीन देसी जिंदा बम बरामद किया है. जिसके बाद बम को डिफ्यूज कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व में हुए पंचायत की चुनावी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ें -सुपौल में बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, ग्रामीणों ने 2 बदमाशों को दबोचा
दो पक्षों में फायरिंग: घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सैदपुर गणेश पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रहे और चुनाव में हारने वाले पक्ष के लोगों के बीच झड़प हुई है. सादुल्लापुर के रहने वाले निर्वाचित मुखिया के समर्थकों से चुनाव में काम करने वाले पक्ष विपक्ष के लोग अचानक मिल गए. जहां तू तू मैं मैं से बात शुरू हुई फिर अचानक विवाद बढ़ गया विवाद इतना बढ़ा कि गोलीबारी और बमबाजी में तब्दील हो गया.
रंगदारी मांगने का मामला दर्ज: स्थानीय लोगों ने बताया कि इस विवाद में लगभग एक दर्जन राउंड से ज्यादा गोली चली है. वही 4 से 5 बम चलाए गए हैं. जिसमें से एक बम ही फूटा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन जिंदा बम बरामद किया है. वहीं सैदपुर गणेश के रहने वाले अमिताभ कुमार के के बयान पर गंगा ब्रिज थाना में रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी रोहित कुमार छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.