वैशालीः सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर में खेत के बटाईदारी विवाद को लेकर एक महिला मजदूर और एक पुरुष को गोली मारकर घायल कर दिया गया. इसके बाद दोनों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया है. यहां एक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं एक का इलाज चल रहा है.
वैशालीः जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच फायरिंग से दहला इलाका, 2 लोग घायल - vaishali news
सोनपुर के सबलपुर में उस समय अफरातफरी मच गई. जब जमीन विवाद में गोलीबारी शुरू हो गई. गोली लगने से दो लोग घायल हो गए हैं.
खेत का बटाईदारी विवाद
दरअसल सोनपुर के सबलपुर में गोलीबारी शुरू होते ही अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए. इसमें एक महिला मजदूर भी शामिल है. वहीं ग्रामीण का कहना है कि खेत में मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान 4 की संख्या में कुछ लोग आए और फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस वजह से बटाई कर रहे एक शख्स को गोली लग गई. इससे वो घायल हो गया. वहीं खेत में काम कर रहे एक महिला मजदूर भी गोली लगने से घायल हो गई.
छानबीन में जुटी पुलिस
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. जिनकी छानबीन पुलिस कर रही है.