वैशीली:बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में जन अधिकार पार्टी के युवा प्रदेश सचिव रोहित सिंह (JAP Youth State Secretary Rohit Singh) के घर पर चढ़कर कई राउंड फायरिंग की गई है. इसमें एक गोली रोहित सिंह के चाचा सुजीत कुमार के हाथ में लगी है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- ATM कैश वैन लूटने बाइक पर पहुंचे दो बदमाश, फिर तड़तड़ाई गोलियां
आपसी विवाद में फायरिंग: बताया जा रहा है कि गोली उनके हाथ में फंसी है. पूरी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ गोलियों के खोखे बरामद किए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया गया कि नगर थाना क्षेत्र के छोटी मरई में ही थोड़ी दूरी पर जख्मी और आरोपी दोनों का मकान है. घटना के पीछे की वजह आपसी वर्चस्व बताया जा रहा है.
वर्चस्व कायम करने के लिए रंगदारी की मांग: रोहित कुमार का कहना है कि वर्चस्व कायम करने के लिए पैसे की मांग की गई थी. नहीं देने पर पहले उनके साथ मारपीट किया गया फिर उनके घर पर 100 से भी ज्यादा की संख्या में लोग हथियार से लैस होकर आ गए. जिसको देखकर सभी भागने लगे. मौके पर दर्जनों राउंड फायरिंग की गई. इसी फायरिंग में एक गोली उनके चाचा सुजीत कुमार को लगी है.
"कुछ दिन पहले सुधीर सिंह का बेटा सज्जन हमसे रंगदारी मांगा था. पैसा नहीं देने के कारण हमको धमकी भी दिया था कि हम तुमको देख लेंगे. 2 दिन पहले कहासुनी हुई थी. उसके बाद हम लोग घर चले आए थे. आज 2 बजे दिन में मरई चौक पर गए थे तो 50 लोगों के साथ वहां खड़ा था. हमको मारा और हम किसी तरीके से जान बचाकर अपने घर आ गए. तब तक 100 से ज्यादा लोग हमारे दरवाजे पर चढ़कर कई राउंड गोली चलाए हैं. इसमें मारे चाचा को एक गोली लगी हैं. यहां से रेफर किया गया है. पटना लेकर जा रहे हैं. हाथ में गोली लगी है. उसमें बुलेट फंसा हुआ है. करीबन 50 राउंड गोली चली है. हमारे गांव के पैसे वाले लोग हैं. अपना वर्चस्व कायम करने के लिए ऐसा किए हैं."- रोहित कुमार, प्रदेश सचिव, जन अधिकार पार्टी
हंसी मजाक में मारी गोली: जख्मी सुजीत कुमार ने बताया कि आरोपी सुधीर सिंह गांव के रिश्ते के नाते उनके चाचा ही लगते हैं. हंसी मजाक की बात बढ़कर विवाद बन गया और बिना सोचे समझे वह अपने लोगों के साथ दरवाजे पर आ धमके और फायरिंग करने लगे. जिसमें 1 गोली उनके हाथ में लगी है. जख्मी सुजीत कुमार का कहना है कि दोस्ती में हंसी मजाक करना महंगा पड़ गया.
"हम लोग घर पर बैठे हुए थे तभी सुधीर सिंह उनका लड़का सज्जन हाथ में गोली-पिस्तौल लेकर आ गये. कुछ बाहरी लोग भी उसके साथ मेरे घर पर आये. हम लोग आपस में पांच सात लोग बैठे हुए थे. हंसी मजाक कर रहे थे ऊपर से आया और गोलीबारी करने लगा. हमको लगता है 20-25 राउंड उनसे कम गोली नहीं चलाया है. हम लोग जान बचाकर भागे. हाथ में मेरे एक गोली लगा हुआ है. जो उसमें फंसा हुआ है. प्रशासन आया है प्रशासन को मौके से कुछ खोखा बरामद हुआ है. आपसी दोस्त यारी में हंसी मजाक में बात बढ़ गई. हंसी मजाक में यह गोली लग गई है. वह भी गांव का चाचा ही लगते हैं. डेढ़ सौ के करीब आदमी आया है और बोला कि मारो-मारो और 20-25 राउंड गोली चली. दोस्ती में हंसी मजाक महंगा पड़ गया."- सुजीत कुमार, जख्मी
घटना के संबंध में नगर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में गोलीबारी हुई है. जिसमें एक व्यक्ति जख्मी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौके से गोली का खोखा बरामद किया गया है. जख्मी द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
"आपसी विवाद में गोलीबारी हुई है. जिसमें एक व्यक्ति जख्मी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौके से गोली का खोखा बरामद किया गया है. जख्मी द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रहे हैं."- सुबोध कुमार, थाना अध्यक्ष नगर, हाजीपुर
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना का मुख्य वजह इलाके में वर्चस्व कायम करना बताया जा रहा है. हालांकि घटना की वजह चाहे जो भी रही हो लेकिन जिस तरीके से दिनदहाड़े घर पर चढ़कर फायरिंग की गई है और एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया गया है गोली मारकर ऐसे में कहा जा सकता है कि वैशाली में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. निश्चित रूप से पुलिस को नकेल कसने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है.