वैशाली:बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले का है. जहां अपराधियों ने लोगों के बीच दहशत फैलाने के उद्देश्य से सरेआम एक दुकान पर चढ़कर 3 से 4 राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के जढुआ की है. फायरिंग की घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है.
ये भी पढ़ें - तेरे बिना भी क्या जीना..! पत्नी की मौत के 14 दिन बाद पूर्व वार्ड सदस्य ने खुद को मारी गोली
दुकानदार से हुई थी बकझक:बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक आए थे और दुकानदार से बकझक होने के बाद तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग कर दुकानदार को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक मां जगदंबा वस्त्रालय के मालिक अनिल कुमार साह से दिन में दो युवक पैंट शर्ट का कपड़ा खरीद कर ले गए थे. जिसके तीन-चार घंटे बाद युवक कपड़ा वापस करने आए. जिसके बाद दुकानदार ने थान से काटा हुआ कपड़ा वापस लेने से मना कर दिया. जिसके बाद दुकानदार और युवक के बीच कहासुनी हो गई, और दोनों लड़के वापस चले गए. इसके लगभग एक डेढ़ घंटे के बाद दो बाइक से 5 लड़के दुकान पर वापस आए उन्होंने दुकानदार को गाली देना शुरू कर दिया.