सिवान: यूपी के इटावा स्थित मैनपुरी अंडरब्रिज के पास 16 नवंबर को दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस की छह एसी कोच में आग लग गई थी. इस घटना से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया था. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर तो काबू पा लिया. लेकिन तब तक 19 यात्री घायल हो गए थे. इसमें बिहार के अलग-अलग जिले के कई लोग शामिल थे. जिसमें से सिवान के 8 यात्री जख्मी हो गए थे. ऐसे में सभी को गुरुवार रात सिवान पहुंचा दिया गया. वहीं, गुरुवार रात ट्रेन 8 घंटे लेट सीवान जक्शन पहुंची तो पीड़ितों ने आक्रोश जताया.
घायल यात्रियों की सूची:बता दें कि रेलवे ने इस हादसे में जख्मी यात्रियों की पहचान कर ली है. जहां रेल प्रशासन द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, सिवान जिले के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी मुन्ना कुमार (25 वर्ष), दीपक कुमार (18 वर्ष), चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के धूपनाथ गांव निवासी संदीप कुमार (19 वर्ष), कचनार गांव निवासी मनीष ठाकुर (23 वर्ष), वैशाली जिले के महिसोर गांव निवासी रामनाथ राम (39 साल), मधुबनी निवासी छोटू कुमार (21 वर्ष), सहरसा के बढ़नी गांव निवासी मनीष कुमार और समस्तीपुर के अनुधर जार गांव निवासी जगविंदर की पत्नी सविता देवी (36 वर्ष) शामिल है.
सिवान के 8 यात्री शामिल: वहीं ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि उनके अलावा सिवान जिले के चैनपुर के मोहित कुमार, हरिहर छपरा कचनार गांव निवासी दुष्यंत कुमार, सच्चिदानंद प्रसाद, बड़हरिया थाना क्षेत्र निवासी विवेक, गोपालगंज जिले के अच्छे गांव की पुत्री धनपति, रतनलाल महतो का पुत्र अच्छेलाल, सहरसा बख्तियारपुर निवासी राम राय का पुत्र गोविंद कुमार, सहरसा निवासी विजेंद्र दास का पुत्र गुलशन कुमार तथा मधेपुरा निवासी कमालुद्दीन का पुत्र असरुद्दीन के रूप में हुई है. जख्मी यात्रियों के परिजनों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. रेल प्रशासन ने देवरिया जंक्शन का 8303098950, छपरा जंक्शन का 9335941359, सिवान जंक्शन का 9026624251 एवं वाराणसी कंट्रोल का 9794843966 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.