वैशाली: औद्योगिक थाना के सुल्तानपुर दलित बस्ती में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से दलितों का 9 घर जलकर खाक हो गया. आग लगते ही गांव में कोहराम मच गया और आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण आग बुझाने में लग गए लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बेकाबू होता चला गया. हालांकि सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग कैसे लगी यह अब तक साफ नहीं हो सका है. आग से लाखों के नुकसान की आशंका है. आग में दलित परिवारों का सारा सामान और खाने-पीने की चीजें जलकर खाक हो गया और दलित परिवार बेघर हो गए. बहरहाल आग लगने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर हाजीपुर अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह और औद्योगिक थाना अध्यक्ष संतोष दल बल के साथ पहुंचे.