बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर मेला मेला में लगी आग, मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा - ईटीवी भारत बिहार

Sonpur Mela 2023 : विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक चाय नाश्ते की दुकान में आग लग गयी. हालांकि फायर ब्रिगेड की तत्परता से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. पढ़ें पूरी खबर.

Mela me aag Etv Bharat
Mela me aag Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 6:26 PM IST

सोनपुर :सोनपुर मेला के उद्घाटन के महज कुछ देर पहले एक दुकान में लग गयी. जहां गैस सिलेंडर से आग भड़की और देखते-ही-देखते मेले में अफरा-तफरी मच गयी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मुस्तैदी से आग पर काबू पाया. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग नियंत्रित होते ही फिर से सब कुछ सामान्य हो गया और मेले के दुकानों के बचे हुए कार्य को भी आरंभ कर दिया गया.

सोनपुर मेले में लगी आग : जानकारी के अनुसार, सोनपुर के नखास एरिया में बने एक चाय नाश्ते की दुकान के गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. गैस सिलेंडर में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. इस आग में काफी सामान जलकर राख हो गए. गनीमत यह रही कि सूचना मिलते ही पास ही मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. फिलहाल इस विषय में सोनपुर प्रशासन की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

इसी सिलेंडर में लगी थी आग.

हो सकता था बड़ा हादसा : फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी के कारण सिलेंडर को ब्लास्ट होने से पहले ही आग को बुझा लिया गया. जिस तरीके से सिलेंडर में आग लगी थी वैसे में एक बड़ा हादसा हो सकता था. अगर चंद मिनट की भी देरी होती तो एक साथ दर्जनों दुकानें जल सकती थीं. क्योंकि जिस दुकान में आग लगी, वहां आसपास दर्जनों दुकानें लगी हुई हैं. यही नहीं कुछ दुकानों के अंतराल पर कपड़ों के दुकान भी लगे हुए हैं. चारों तरफ प्लाईवुड और हार्ड बोर्ड बिखरा पड़ा है. आसपास रखे ज्यादातर सामान ज्वलनशील है जिससे मेले में बड़ा नुकसान हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details