वैशाली: बिहार के वैशाली में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई (Major Fire Caused by Short Circuit in Patna) जिसमें 15 घर हुए जलकर राख हो गई. जिले के बेलसर ओपी थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है. घर में रखे लाखों का सामान बर्बाद हो गया. इस दौरान घर में एक लड़की की भी जिंदा जलकर मर गई. मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़िया खबर मिलने के बाद आग बुझाने में जुटी थी. स्थानीय पुलिस और ग्रामीण भी आग को फैलने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कमजोर दिल वाले ना देखें.. ट्रक ने रिटायर्ड शिक्षक को रौंदा, VIDEO देख लोगों को हत्या की आशंका
आग इतनी भयानक लगी हुई है कि कोई भी उसके आसपास भी जा सकने में सक्षम नहीं था. मिली जानकारी के अनुसार, गांव में तेज हवा के साथ आंधी आई थी जिसके कारण शार्ट सर्किट हुआ और पहले एक घर में आग लगी, इसके बाद देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आसपास के करीब 15 घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बेलसर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दमकल को बुलाया गया.
खबर लिखे जाने तक आग को नियंत्रित करने का प्रयास जारी है. मौके पर पहुंचे, देवसर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आग में जलने से एक की मौत होने की बात सामने आ रही है. लेकिन, शव अभी भी आग में फंसा हुआ है. पुलिस लगातार आग में फंसे लोगों को बचाने का काम कर रही है. साथ ही आग को नियंत्रित करने का भी प्रयास किया जा रहा है.