बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में 15 घर जलकर राख, एक लड़की की जिंदा जलकर मौत - bihar news

वैशाली में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग (Fire Broke out in Vaishali) गई. आग लगने से 15 घर जलकर राख होने की खबर है. नूतन कुमारी नाम की लड़की की जिंदा जलने से मौत हो गई.

भीषण आग में 15 घर जलकर राख
भीषण आग में 15 घर जलकर राख

By

Published : Feb 3, 2022, 11:09 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई (Major Fire Caused by Short Circuit in Patna) जिसमें 15 घर हुए जलकर राख हो गई. जिले के बेलसर ओपी थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है. घर में रखे लाखों का सामान बर्बाद हो गया. इस दौरान घर में एक लड़की की भी जिंदा जलकर मर गई. मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़िया खबर मिलने के बाद आग बुझाने में जुटी थी. स्थानीय पुलिस और ग्रामीण भी आग को फैलने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कमजोर दिल वाले ना देखें.. ट्रक ने रिटायर्ड शिक्षक को रौंदा, VIDEO देख लोगों को हत्या की आशंका

आग इतनी भयानक लगी हुई है कि कोई भी उसके आसपास भी जा सकने में सक्षम नहीं था. मिली जानकारी के अनुसार, गांव में तेज हवा के साथ आंधी आई थी जिसके कारण शार्ट सर्किट हुआ और पहले एक घर में आग लगी, इसके बाद देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आसपास के करीब 15 घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बेलसर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दमकल को बुलाया गया.

खबर लिखे जाने तक आग को नियंत्रित करने का प्रयास जारी है. मौके पर पहुंचे, देवसर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आग में जलने से एक की मौत होने की बात सामने आ रही है. लेकिन, शव अभी भी आग में फंसा हुआ है. पुलिस लगातार आग में फंसे लोगों को बचाने का काम कर रही है. साथ ही आग को नियंत्रित करने का भी प्रयास किया जा रहा है.

आग शॉर्ट सर्किट से लगी है ऐसा ग्रामीण बता रहे हैं. बताया जा रहा है कि आंधी के कारण पुल की तार आपस में टकराई और चिंगारी किसी घर पर गिरी जिससे आग लगी है. आग लगने की घटना में दर्जनों लोगों के घायल होने की संभावना है. हालांकि, इसकी विस्तृत जानकारी आग नियंत्रित होने के बाद ही पूरी तरह हो पाएगी.

ये भी पढ़ें-Video: 'दिल्ली वाली गर्लफ्रैंड' गाने पर कुर्ता उठाकर नाचे गोपाल मंडल, ऐसे लचकाई कमर...

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 655 संक्रमित, पटना एम्स में 4 की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details