वैशालीः बिहार के वैशाली में हाजीपुर सदर अस्पताल कैंपस में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. इसके बाद ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा. आग को देख अनहोनी की आशंका से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि कुछ अस्पताल कर्मियों ने मौके पर मोर्चा संभाला और पहले बालू और मिट्टी से आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया. इसके बाद फायर मशीन से आग को नियंत्रित किया गया. इसी बीच आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें:Fire In Vaishali: आग लगने से कई घर और पशु चारागाह जलकर राख, लाखों की संपत्ति स्वाहा
बालू-मिट्टी डालकर कर्मियों ने बुझाई आग: आग को नियंत्रित करने में शामिल अस्पताल कर्मी रंजीत कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर में अपने आप आग लग गया था. हल्ला हुआ तो हमलोग आए. हमलोगों ने उस पर बालू और मिट्टी झोंक दिया. अग्निशमन मशीन से भी स्प्रे किया. तब किसी तरह आग पर काबू पाने में सफल रहे. तब तक फायर बिग्रेड वाले भी आ गए थे. वहीं फायर बिग्रेड कर्मी मनोज राय ने कहा कि सदर अस्पताल हाजीपुर में ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद हम लोग एक गाड़ी लेकर के यहां फौरन पहुंच गए.