वैशालीः बिहार के वैशाली में आग(Fire in Vaishal) लगने से पांच लोगों बुरी तरह झुलस गए हैं. यहां गैस सिलेंडर में अचानक आग लग (Fire in Vaishali due to Gas Leak ) जाने से आधा दर्जन लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें 5 लोगों गंभीर रूप से झुलस गए हैं. आग लगने की घटना तब हुई, जब ग्रामीण गैस वेंडर गांव में एक व्यक्ति के घर सिलेंडर पहुंचाने गया था. सिलेंडर पहले से ही लीक था और उसके पास मौजूद अन्य गैस सिलेंडरों में टकराव होने से निकली चिंगारी से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना जिले के कटारा ओपी थाना क्षेत्र के हेदायतपुर चकहाजी गांव की बताई गई है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: वैशाली में आग से बम की तरह दग रहे थे LPG सिलेंडर, मचा हाहाकार, 24 से ज्यादा घर जले
काफी मशक्कत से आग पर पाया काबूः आग ने इतना भयानक रूप धारण अफरातफरी मच गया. स्थानीय लोगों ने काफी प्रयाद के बाद किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया. हालांकि इस दौरान मौजूद लोग आग की चपेट में आ गए. करीब आधे दर्जन से ज्यादा लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए थे. स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को महुआ रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं आंशिक रूप से घायल लोगों का इलाज ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा कराया जा रहा है.