बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: 'धकेलकर स्टार्ट होने वाली फायर व्हीकल' के भरोसे थी छठ घाट की सुरक्षा, इंतजामों की खुली पोल - छठ महापर्व

वैशाली के बसंता जहानाबाद घाट पर लगाई गई दमकल की गाड़ी को स्टार्ट करने में कर्मियों के पसीने छूट गए. तस्वीरों को देखकर यह कहा जा सकता है कि मामला जब भी सरकारी व्यवस्था का हो तो उसकी लचर तस्वीरें सामने आ ही जाती हैं.

फायर ब्रिगेड
फायर ब्रिगेड

By

Published : Nov 11, 2021, 11:10 AM IST

वैशालीः सदर अनुमंडल अंतर्गत लालगंज में महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) के दौरान बसंता जहानाबाद घाट (Basanta Jehanabad Ghat) पर तैनात किए गए फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने प्रशासन की पोल खोल दी. जिस दमकल गाड़ी (Fire Brigade) को सुरक्षा के लिए छठ घाट पर तैनात किया गया था उसे स्टार्ट करने के लिए कई कर्मियों को काफी देर तक धकेलना पड़ा.

ये भी पढ़ें-Chhath Puja 2021: उत्तरायणी गंगा की तट पर छठ व्रतियों की भीड़, उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य

तस्वीरों के जरिए से आप देख सकते हैं कि किस तरह सुरक्षा में तैनात दमकल गाड़ी को कई लोग मिलकर ढकेल रहे हैं. ताकि स्टार्ट हो जाए हालांकि काफी देर तक धकेलने के बाद दमकल गाड़ी स्टार्ट तो हो गया लेकिन इस दौरान प्रशासन की पुख्ता इंतेजाम के दावों की कलई खुल गई और प्रशासन के लोग मूकदर्शक बने रहे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में विदेशी और मुस्लिम महिला समेत 200 बंदियों ने किया छठ

जिस तरह बिहार में महापर्व के दौरान छठ घाट पर प्रशासनिक दावे की पोल खुली है यह वाकई चिंता का विषय है. खासतौर से जिला प्रशासन को भी अब किसी बड़े आयोजन से पहले एक ट्रायल लेकर अपने संसाधनों की जांच की सख्त जरूरत महसूस होगी. भले ही कोई हादसा ना हुआ लेकिन अगर कुछ हादसा सामने आ जाता तो सिर्फ दिखाने के लिए रखे गए फायर ब्रिगेड किसी काम के नहीं होते.

बता दें कि लोक आस्था का महापर्व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. इस दौरान वैशाली में हजारों की संख्या में छठ व्रतियों ने बुधवार को संध्या में डूबते सूर्य और गुरुवार की सुबह उगते सूर्य की अराधना की. छठ व्रतियों ने देश, समाज और परिवार के सुख-शांति और समृधि की कामना की. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद छठ व्रतियों ने काफी हर्षो उल्लास के साथ मनाया. इस दौरान छठ के गीतों से पूरा जिला छठमय हो गया. काफी संख्या में लोगों ने अपने घरों पर ही भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2021:छठ में चढ़ने वाले इन प्रसादों का है खास महत्व, मईया होती हैं प्रसन्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details