वैशाली:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्ण रूप से लागू है. लेकिन आम लोगों को तो छोड़िये पुलिस वाले ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला वैशाली जिले के कटहरा ओपी से आया है. जहां थाना परिसर में चौकीदार तरुण पासवान और इंद्रजीत कुमार के शराब पीने का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज (FIR Registered Against Two Policemen) किया गया है.
ये भी पढ़ें-दरभंगा में शराब की बोतल के साथ फेसबुक लाइव मामला: शराब बेचने के आरोपी को SSP ने दी क्लीन चिट
शराबबंदी का खुलेआम उल्लंघन: बिहार में शराब को लेकर सख्त कानून है. यहां शराब पानी और बेचने वालों पर कानून कार्रवाई होती है. शराब की वजह से प्रदेश में लगातार मौतें भी हो रही है. फिर भी बिहार में शराब कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध नहीं लग पया है. कानून के कागजात में तो शराब पर बिहार में प्रतिबंध लिख दिया गया है. लेकिन जमीन पर इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है. जिन्हें कानून का राजस्थापित करने की जिम्मेदारी दी गयी है. वही सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जो पुलिस कर्मी और अधिकारी नंवबर महिने में शराब न पीने और न पीने देने की शपथ ली थी. वहीं पुलिसकर्मी जाम छलका रहे हैं.
वीडियो में दिखाई दे रहे है दो पुलिस कर्मी:वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दो व्यक्ति शराब का सेवन कर रहा है. दोनों की पहचान पुलिस कर्मी के रूप में हुई है. ये दोनों शख्स वैशाली जिले के कटहरा ओपी के चौकीदार बताये जा रहे हैं. वीडियों में दोनों आराम से चखने के साथ शराब का मजा ले रहे हैं. वीडियो में दोनों चौकीदार के बीच कोई बातचीत भी हो रही है. जो अस्पष्ट है. हालांकि वीडियो पुराना बताया जा रहा है. जिसे आपसी रंजिश के बाद सोशल मीडिया में वायरल किया गया है.
ओपी अध्यक्ष ने दी सफाई:इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कटहरा ओपी अध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि 'वायरल वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. वीडियो में मौजूद दोनों चौकीदार तरुण कुमार और इंद्रजीत कुमार की पहचान हो गई है. वीडियो में कुछ लिक्विड जैसा दिख रहा है. वीडियो कब का है और क्या है यह जांच करने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.' फेराज हुसैन ने दावा किया है कि वीडियो थाना कैंपस का नहीं है.
इसी हफ्ते हुआ था पातेपुर थाना के दरोगा का वीडियो वायरल:बता दें कि इसी हफ्ते एक और वीडियो वायरल किया गया था. जिसमें पातेपुर थाना में पदस्थापित एक दरोगा का वीडियो सामने आया था. वीडियो में दरोगा जी नशे में थे और अपनी सरकारी रिवाल्वर को एक दूसरे के हाथ में दे दिया था. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया था. इस मामले में वैशाली पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP