वैशाली: नगर थाना हाजीपुर में संगीन कांडों का प्रभार सौंपने में लापरवाही को लेकर 3 डीएसपी समेत कुल 66 पुलिस पदाधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वैशाली एसपी के निर्देश पर सभी पुलिस पदाधिकारियों पर सरकारी संपत्ति के गबन का मामला दर्ज किया गया है.
SP ने थानेदार को दिया निर्देश
दरअसल बीते 15 जून को वैशाली एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने समीक्षा बैठक की थी. इसी दौरान मामला प्रकाश में आने पर एसपी ने थानेदार को ऐसे पुलिस पदाधिकारियों को चिन्हित करने को कहा था, जिन्होंने नियुक्ति के बाद अपना प्रभार किसी को नहीं दिया था. एक महीने की गहन जांच के बाद एफआईआर करने का फैसला लिया गया है.
3 DSP समेत 66 पुलिस पदाधिकारियों पर FIR दर्ज इंस्पेक्टर के बयान पर FIR दर्ज
मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार के बयान पर 3 डीएसपी समेत 66 पुलिस पदाधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई. इसमें पूर्व डीएसपी पंकज रावत, नागेंद्र प्रसाद और अशोक कुमार प्रसाद का नाम भी शामिल है. इसके अलावा कई पूर्व थानेदार, इंस्पेक्टर, दारोगा और जमादार के खिलाफ भी केस दर्ज किए गए हैं.
पुलिस महकमे में भी हड़कंप
इन अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने न तो समय पर केस का निपटारा किया और ना ही अपने पदस्थापन के बाद किसी को प्रभार दिया. ऐसे में करीब 5 से 8 सालों में कई संगीन मामलों का निपटारा नहीं हो सका. इस कारण इसे संगीन जुर्म मानते हुए बड़े अधिकारियों पर गाज गिरी है. इतनी बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज होने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है.