बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: महिला डॉक्टर ने भगवानपुर PHC प्रभारी पर दर्ज कराया FIR, छेड़छाड़ समेत अभद्र व्यवहार करने का आरोप - molestation with female doctor

भगवानपुर पीएचसी प्रभारी के खिलाफ छेड़छाड़ और गाली-गलौज करने समेत कई गंभीर मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराया गया है. महिला चिकित्सक ने एफआईआर वैशाली थाना में दर्ज कराया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
छेड़छाड़

By

Published : Jan 31, 2022, 9:11 AM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में एक महिला डॉक्टर ने भगवानपुर पीएचसी प्रभारी के खिलाफ एफआईआर (FIR Against Bhagwanpur PHC Incharge) दर्ज कराया है. महिला डॉक्टर ने नशे की हालत में छेड़छाड़करने, गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही मोबाइल पर अश्लील फोटो और मैसेज भेजने का भी आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर जिला स्वास्थ्य प्रशासन भी सकते में है. साथ ही पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

मामला वैशाली थाना क्षेत्र का है. जहां वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एक महिला डॉक्टर ने भगवानपुर पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रूपेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. वैशाली थाना में दर्ज एफआईआर में प्रभारी शराब के नशे में अभद्र व्यवहार और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है. महिला डॉक्टर ने भगवानपुर पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रूपेश कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया है कि वह अक्सर वैशाली पीएचसी आते हैं.

इसे भी पढ़ें:VIDEO: बच्ची के साथ गंदा काम करते स्कूल में धराए गुरूजी, लोगों ने जमकर की धुनाई

महिला डॉक्टर ने बताया कि विगत 22 जनवरी की रात महिला डॉक्टर इमरजेंसी ड्यूटी पर थी और अपने विश्राम कक्ष में आराम कर रही थी. उसी दौरान पीएचसी प्रभारी नशे की हालत में महिला डॉक्टर के साथ गाली-गलौज करते हुए छेड़छाड़ करने लगे. महिला डॉक्टर ने बताया कि पीएचसी प्रभारी के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. इससे पहले भी प्रभारी पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:नवादा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, सभी 6 आरोपी गिरफ्तार

पीएचसी प्रभारी पर कई बार वैशाली के ओपीडी कक्ष में आकर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता महिला डॉक्टर ने दिए एफआईआर में एक मोबाइल नंबर का भी जिक्र किया है. जिसके द्वारा अश्लील मैसेज और फोटो भी भेजा जा रहा था. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि महिला डॉक्टर के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, सदर अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन व डीएस डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि महिला डॉक्टर द्वारा पीएससी पदाधिकारी छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो पाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details