वैशाली: बिहार केवैशाली में सड़क हादसा (Vaishali Road Accident) हुआ है.लालगंज- हाजीपुर एसएच 74 पर घटारो के पास एक चार पहिया वाहन और बाइक सवार की टक्कर हो गई. जहां खिचड़ी प्लांट के पास बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय लोगो ने आनन-फानन में निजी वाहन से घायल को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. तभी से मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें-Nalanda News: सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस जवानों को पीटा
सड़क हादसे में फाइनेंसकर्मी की मौत: यह सड़क हादसा वैशाली का है. जहां एक फाइनेंसकर्मी कंपनी के काम से वह मोटरसाइकिल से हाजीपुर जा रहा था. वह अपने घर से निकलकर जैसे ही घटारो खिचड़ी प्लांट के पास पहुंचा. उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. कार चालक रुका नहीं, वो फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में करताहा थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए. थानाध्यक्ष और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के काफी समझने के बाद सड़क जाम को हटाया गया. जबकि शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.