सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में नौका दौड़ प्रतियोगिता में जीत के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इससे मेला क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट का तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है किस तरीके से मारपीट हो रही है. वहीं बीच बचाव करने गई पुलिस के सामने भी खूब लाठियां चटकाई गई.
सोनपुर मेला में नौका दौड़ में मारपीट:स्थानीय लोगों का कहना है कि नौका दौड़ का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया था. हर साल की भांति इस साल भी नौका दौड़ शुरू होने वाला था. दरअसल नौका दौड़ प्रतियोगिता में हाजीपुर की टीम जीत गई थी, लेकिन सोनपुर की टीम का आरोप था कि सिटी बजाने से पहले ही हाजीपुर की टीम निकल गई थी. इससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया और दो गुटों के बीच बहस होने लगा.
दोनों पक्ष में जमकर चले लाठी और डंडे:स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पक्ष के लोग गाली-गलौज पर उतर आई और फिर दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चलने लगे. मारपीट शुरू होते ही नौका दौड़ खत्म हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह लोगों को समझाबुझा कर मामले को शांत कराया.
बिहार सरकार के आयोजन में चलीं लाठियां:हाजीपुर की टीम को विजेता घोषित करने के बाद मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ साफ से दिख रहा है किस तरीके से मारपीट हो रही है. वहीं बीच बचाव करने गई पुलिस के सामने भी खूब लाठियां चटकाई गई. बता दें कि नौका दौड़ में 17 टीमों ने लिया था. पुल घाट से लेकर कालीघाट तक के बीच में नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसने हाजीपुर, सोनपुर व नयागांव सहित कई टीमें शामिल थी.