वैशाली: लालगंज अवर निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. यहां तक कि महिलाएं भी आपस मे भीड़ गई और एक दूसरे पर जूते-चप्पलों से हमला करना शुरू कर दिया. जिसके चलते निबंधन कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
जमीन को लेकर विवाद
दरअसल, वैशाली प्रखंड के चकलाहलाद पंचायत के एक पक्ष के महताब अली रहमान अपनी जमीन बेचने पहुंचे. तभी मो. असलम भी अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंच गए. मो. असलम का आरोप था कि जमीन के बदले वे 4 लाख 70 हजार रुपये महताब अली रहमान को दिए हुए है. इसके बावजूद भी वे दूसरे को जमीन बेचने वहां पहुंच गए. वहीं महताब अली रहमान का कहना था कि ये कई किश्तों में पैसा दिए है. एग्रीमेंट के हिसाब से 30 नवम्बर 2020 तक जमीन का पूरा पैसा देना था. लेकिन एग्रीमेंट फेल हो गया है. अब उन्हें जमीन नहीं बेचेंगे. ये जो पैसा दिए है उसे महताब अली को वापस कर देंगे.
इसे भी पढ़ें:कैबिनेट विस्तार: राजभवन में तैयारियां पूरी, मंत्री पद की शपथ आज