वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराधियों का तांडव (Vaishali Crime News) लगातार जारी है. ताजा मामला अश्लील डांस को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी (Gun Firing In Vaishali) का है. विवाद के दौरान दबंगों ने एक युवक की जबरदस्त पिटायी कर दी. इसके बाद इलाके में दहशत फैलाने के लिए दर्जनों राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. मामला कटहरा ओपी क्षेत्र के बखरीदुआ गांव का है. यहां पिछले दो दिन से मेला का कार्यक्रम चल रहा है. इसी मेले में संगीत कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया.
यह भी पढ़ें:ये हो क्या रहा है.. बिहार में जज के आदेशपाल की गोली मारकर हत्या.. कोर्ट परिसर में भून डाला
अश्लील डांस देखने को लेकर विवाद:जानकारी के मुताबिक कटहरा ओपी क्षेत्र के बखरीदुआ गांव में मेले का आयोजन किया गया था. मेले में चित्रहार कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस भी कराया गया. इसी कार्यक्रम के दौरान आगे की सीट पर बैठने के लिए दो पक्षों में विवाद हो (Fight Between Two Groups) गया. जिसके बाद वर्चस्व स्थापित करने के इरादे से कुछ लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. साथ ही दहशत फैलाने के लिए 8 से 10 राउंड फाउरिंग भी की. घटनास्थल से पुलिस को पांच से अधिक खाली खोखा बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें:शॉपिंग से लौट रहे दंपती से लूट की कोशिश, पति-पत्नी ने दिखाई हिम्मत तो दुम दबाकर भागे लुटेरे
अस्पताल में चल रहा घायल का इलाज:घायल युवक की पहचान बखरीदुआ गांव निवासी प्रकाश कुमार के रूप में हुई है. वह दुकान का संचालन करता है. फिलहाल उसका इलाज महुआ अस्पताल में चल रहा है. घायल के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन पुलिस को दिए बयान में उसने मेले में अश्लील डांस का जिक्र ना करे किसी अन्य कारण से विवाद होना बताया है. गौरतलब है कि बीते अप्रैल महीने में भी मेले में अश्लील डांस को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद प्रशासन ने मेले के आयोजन पर बैन लगा दिया.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापा:घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही. नामजद बनाए गए आरोपियों में 3 ऐसे हैं, जिनके ऊपर पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. मेला में चित्रहार कार्यक्रम सहित अन्य किसी भी कार्यक्रम का इजाजत प्रशासनिक तौर पर नहीं दिया गया था. बगैर इजाजत के मेले में चित्रहार कार्यक्रम किया जा रहा था. हालांकि, स्थानीय लोग अश्लील डांस की बात से इंकार कर रहे हैं.
"मेला घूमने को लेकर विवाद में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है. व्यक्ति के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं. नामजद बनाए गए आरोपियों में 3 ऐसे आरोपी हैं जिनके ऊपर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. मेला में चित्रहार कार्यक्रम सहित अन्य किसी भी कार्यक्रम का इजाजत प्रशासनिक तौर पर नहीं दिया गया था. मेले में किस तरीके का चित्रहार कार्यक्रम हो रहा होगा, यह आप खुद सोच सकते हैं"- फिराज अहमद, कटहरा ओपी प्रभारी.