वैशाली: बिहार समेत उत्तर भारत में लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Festival Celebrate in Vaishali) धूमधाम से मनाया जाता है. जो भी छठ पर्व का व्रत करते हैं, वे अगहन मास के शुक्ल पक्ष के रविवार को पड़ने वाले इस पर्व को भी मनाते हैं, इसे छोटा छठ (Chhota Chhath Festival in Vaishali) के नाम से भी जाना जाता है, जो 6 महीने तक चलता है. महापर्व छठ के बाद पड़ने वाले रविवार व्रत को पूरी आस्था के साथ किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- वैशालीः परिजनों का दावा- 'शराब पीने से हुई मौत', पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही इंतजार
बता दें कि महापर्व छठ के बाद रविवार व्रत यानी छोटा छठ का पूरी आस्था के साथ मनाया जा रहा है. छठ महापर्व कार्तिक माह के षष्ठी तिथि को किया जाता है. वहीं, ठीक इसके बाद आने वाले अगहन मास के शुक्ल पक्ष के रविवार को रविवार व्रत की शुरुआत होती है. अमूमन महापर्व छठ व्रत करने वाले ज्यादातर लोग रविवार व्रत को भी करते हैं. इसे छोटा छठ भी कहा जाता है.
मान्यता के मुताबिक, अगहन मास के शुक्ल पक्ष के रविवार से व्रत की शुरुआत की जाती है. जो कि अगले 6 महीने तक वैशाख के शुक्ल पक्ष को पड़ने वाले रविवार तक पूर्ण होता है. यहां 2 तरीके से छठ व्रती रविवार के व्रत को करते हैं. पहले वह जो अगहन के रविवार से शुरुआत करते हैं और सीधे वैशाख के रविवार को व्रत बैठा देते हैं. दूसरे वे जो रविवार व्रत की शुरुआत करके लगातार शुक्ल पक्ष के सभी रविवार को बिना नमक के एक टाइम का शुद्ध भोजन करके 6 माह तक लगातार व्रत को करते हैं.