हाजीपुर में बैंक लूटने का प्रयास.
वैशाली:हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक को लुटने से दो महिला सिपाहियों ने बचा लिया. अदम्य साहस का परिचय देते हुए दोनों महिला सिपाही जूही और शांति ने हथियार के साथ बैंक लूटने पहुंचे तीन अपराधियों को भागने पर मजबूर कर दिया. महिला सिपाहियों के हौसले की शहर में तारीफ हो रही है. एसपी ने दोनों सिपाहियों को पुरस्कृत करने का ऐलान किया है.
इसे भी पढ़ेंःहाजीपुर पुलिस की करतूत! वाहन चेकिंग के नाम पर लड़कियों को पीटा, हंगामा मचने पर भागी
"बैंक में लूटपाट की नीयत से तीन अपराधी आए थे. वहां तैनात दो महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका. इस दौरान हुई झड़प मेंं एक महिला पुलिसकर्मी को हल्की चोट आई है. बावजूद उसने डटकर सामना किया और अपराधियों को भागने पर मजबूर कर दिया. अपराधियों का बैग छुटा है पुलिस इसकी जांच कर रही है. महिला पुलिसकर्मियों ने अद्भुत साहस का परिचय दिया है" - ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ हाजीपुर.
अपराधियों पर महिला सिपाही ने तानी राइफलः उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा को लूटने के इरादे से तीन अपराधी लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर बैंक में घुसने का प्रयास करने लगे. बैंक के गेट पर तैनात दो महिला सिपाहियों ने रोक लिया. जिसके बाद अपराधियों ने पिस्टल निकाल लिया. दोनों महिला सिपाही बिना डरे अपराधियों से भिड़ गईं. इस बीच अपराधियों ने महिला सिपाहियों का हथियार छीनने का भी प्रयास किया. मारपीट कर बैंक में घुसने का हर सम्भव कोशिश कीं, लेकिन दोनों महिला सिपाही डटी रहीं. एक सिपाही जूही को चोट भी लगी. बाद में जूही ने अपराधियों पर फायरिंग करने के लिए राइफल उठाई तो वो सभी भाग खड़े हुए.
इसे भी पढ़ेंःMuzaffarpur News : 'अफसरों ने कहा था- नौकरी करना है तो आइए.. नहीं तो सस्पेंड करेंगे'
पुलिस कर रही जांचः इस दौरान अपराधी जिस बाइक से बैंक आए थे वो वहीं पर रह गयी. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. बाइक के साथ साथ बैंक में लगे सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार एक पुलिसकर्मी ने भाग रहे अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन वे फायरिंग करते हुए भाग निकले. बैंक में लूट के प्रयास की खबर सुनकर मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस के वरीय अधिकारी भी पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं.